Box office Report: पुष्पा-2 का ट्रेलर हुआ रिलीज पहले से ज्यादा खूंखार नजर आएंगे अल्लू अर्जुन।

फिल्म पुष्पा 2 का ट्रेलर एस रिलीज हो चुका है फिल्म अल्लू अर्जुन के अलावा फहद फाजिल रश्मिता मंधाना प्लीज रोल में है लगभग 3 मिनट के टेलर में आलू का पहले से ज्यादा खूंखार अवतार देखने को मिला है। 

पुष्पा 2 Trailer रिलीज़ 

कहानी कैसे डायलॉग से शुरू होती हैं जिसमें सुनाई देता है कि कौन है यह आदमी जिसे ना पैसों की परवाह है वह ना ही पावर का खोफ 

पुष्पा 2 Trailer रिलीज़ 

इसके बाद पुष्पा बने अल्लू अर्जुन की एंट्री होती और वह कहते हैं पुष्पा ढाई अक्षर नाम छोटा है लेकिन साउंड बहुत बड़ा। इतना कहते हैं उनका एक्शन मिला देखने को हमें 

पुष्पा 2 Trailer रिलीज़ 

टाइगर श्रॉफ को इन दिनों अजय देवगन की सिंगल अगेन में देखा जा रहा है जिम भी जबरदस्त एक्शन करते नजर आ रहे हैं सिंघम अगेन की सफलता के बीच अब टाइगर ने नई फिल्म का ऐलान कर दिया है दरअसल भी फिल्म बागी 4 में नजर आएंगे। 

आने वाली " बागी 4 "

बागी 4 को अगले साल 5 सितंबर और 25 को सिनेमाघर में रिलीज किया जाएगा इसके निर्देशन की कमान ए हर्ष ने संभाली है जिन्होंने बजरंगी और वेधा जैसी फिल्मों का निर्देशन किया है। 

आने वाली " बागी 4 "

फिल्म इमरजेंसी को लेकर कंगना रनौत पिछले लंबे समय से सुर्खियों में है। उनकी यह फिल्म 6 सितंबर 2024 को सिनेमाघर में रिलीज होने वाली थी लेकिन सिख समुदाय के विरोध के चलते मामला कोर्ट तक पहुंच गया और सेंसर बोर्ड ने इसको कुछ दिनों के लिए रोक दिया गया। 

कंगना रनौत" इमरजेंसी "फिल्म मूवीरिलीज 

अब यह फिल्म 17 जनवरी को रिलीज होने वाली है इस बात की जानकारी कंगना ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर दिए उन्होंने बताया कि यह देश की सबसे ताकतवर महिला की महागाथा और विषण जिसने भारत की नियति बदल दी इस पर बेस्ड है यह इमरजेंसी फिल्म।

कंगना रनौत" इमरजेंसी "फिल्म मूवीरिलीज 

सबसे कम बजट में बनी दक्षिण भारतीय फिल्म कम तारा बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी। जिसकी सफलता को देखकर कोई हैरान था। इस फिल्म ने ऋषभ शेट्टी को रातों-रात स्टार बना दिया 

ऋषभ की "कांतारा "चैप्टर फर्स्ट रिलीज होगी 

यह फिल्म 2 अक्टूबर द्वारा 25 को दुनिया भर के सिनेमाघर में दस्तक देगी इस बात की जानकारी में कृष्ण अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर दी है।

ऋषभ की "कांतारा "चैप्टर फर्स्ट रिलीज होगी