महाकाल नगरी की सुंदरी ने जीता फेमिना Miss India खिताब 2024 

Image Credit :Jagran

2024 का फैमिली मिस इंडिया का किताब जारी किया गया है जिसमें पहली बार मध्य प्रदेश की सुंदरी ने यह खिताब जीता ।

Image Credit Jagran

महाकाल नगरी की निकिता पोरवाल जो की महज 18 साल की हैं, ने फैमिना मिस इंडिया 2024 का खिताब जीता है

Image CreditJagran

पहली बार मध्य प्रदेश राज्य से किसी युवती ने यह खिताब हासिल किया है ।

Image Credit Jagran

दूसरे स्थान पर यूनियन टेरिटरीज की रेखा पांडे और तीसरे स्थान पर गुजरात की आयुषी ढोलकिया रही।

Image CreditManxp

उज्जैन नगर की सुंदरी निकिता पोरवाल पहले से थिएटर से जुड़ी थी और टीवी एंकरिंग भी करती थी। अब मिस वर्ल्ड में भारत का प्रतिनिधित्व किया है।

Image Credit Times now

निकिता की प्राथमिक शिक्षा उज्जैन में ही पूर्ण हुई थी पिता अशोक पोरवाल तेल कारोबारी है ,जबकि मां राजकुमारी ग्रहणी है। 

Image Credit Reddit

निकिता स्कूल पूर्ण करने के बाद एक्टिंग करने स्क्रिप्ट राइटिंग का कोर्स करने बड़ोदरा चली गई थी। 

Image Credit Jagran

इस बार बहुत जल्द ही निकिता पोरवाल की फिल्म चंबल पार रिलीज होने वाली है ।

Image Credit Times Now