Amazing Place: दुनिया की सबसे हैरान कर देने वाली 8 जगह जो नहीं लगती असली ।

Amazing Place: दुनिया की सबसे हैरान कर देने वाली 8 जगह जो नहीं लगती असली ।

84 / 100

Amazing Place: दुनिया में ऐसी बहुत सारी जगह पाई जाती हैं, जिनको देखकर हम हैरान हो जाते हैं । क्योंकि वह असली ही नहीं लगती असल में ऐसी जगह अलग-अलग देश में पाई जाती हैं आज ऐसी ही कुछ जगह के बारे में बताने वाले हैं। आठ ऐसे प्लेस लेकर आपको आए हैं जो देखने पर नहीं लगती असली और कर देंगे आपको हैरान।

1. Aiken Spring

Credit By H. map ( Amazing Place )

इस Amazing Place को देखकर आपको लग सकता है कि यह किसी दूसरे ग्रह की है ,लेकिन हम आपको बता दें कि असल में यह अनोखी जगह हमारी पृथ्वी पर ही चीन में मौजूद है । नॉर्थ वेस्ट चीन के शंघाई प्रोविंस में मौजूद यह जगह सल्फर की ज्यादा मात्रा की वजह से ऐसी हो गई है और इसे सबसे ज्यादा खास बनाता है यहां उबलते हुए पानी का स्प्रिंग जिसे डेविल्स ए भी कहा जाता है। आपको बता दें कि यह स्प्रिंग 647 मीटर गहरा है।

More Read : Cristiano Ronaldo: क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने Lounch किया अपना Youtube Channel,कुछ ही मिनट में 10 लाख से ज्यादा सब्सक्राइबर्स

2. Bailong Elevator

Credit By Uniled Tech

पे लॉन्ग एलीवेटर यह दुनिया का सबसे ऊंचा आउटडोर एलीवेटर है इस लिफ्ट को टूरिस्ट के लिए चीन के में बनाया गया है। इसकी मदद से टूरिस्ट पहाड़ों के ऊपर जाते हैं ,और एक शानदार व्यू देख पाते हैं ।आपको बता दें कि इस लंबी लिफ्ट की हाइट 200 मीटर है । और कुछ लोग तो सिर्फ इस अनोखी लिफ्ट को देखने के लिए ही यहां पर आते हैं । क्लिप पर बनी यह लिफ्ट बनाना भी काफी मुश्किल था ,क्योंकि इस तरह किसी पहाड़ में लिफ्ट को सेट करना कोई बच्चोंका खेल नहीं लेकिन चीनी इंजीनियर ने इस इंपॉसिबल काम को पॉसिबल किया और दुनिया की सबसे ऊंची लिफ्ट का रिकॉर्ड बना डाला।

3. Gaoyinling Mountan( Amazing Place)

Amazing Place
Credit By Youtube

इस पहाड़ को ब्लू माउंटेन भी कहते हैं ,क्योंकि यह बिल्कुल ब्लड की तरह पतला और शार्प है यह पहाड़ चीन के हुनान प्रांत के चेंज जोंग ऑयलिंग फिनिक्स स्पॉट पर स्थित है। गोइलिंग एक देनकसिया लैंडफोर्म माउंटेन है जो पहाड़ों और जंगलों से घिरा हुआ है ।इसके चारों ओर 95 फ़ीसदी वन क्षेत्र है साथ ही वहां सुंदर जलकुंड भी पाए जाते हैं जिससे वहां प्रकृति का सबसे सुंदर नजारा देखने को मिलता है। यह जगह अपनी आश्चर्य जनक लाल चट्टानों और हरियाली के लिए प्रसिद्ध है यही वजह है कि लोग दूर-दूर इस जगह को देखने के लिए खींचे चले आते हैं ।

4. Moranine lake

Credit Amazing Place By : Printrest

यह Amazing Place, photographarsh के लिए ड्रीम प्लेस है जहां नेचर को परफेक्टली कैप्चर किया जा सकता है। कनाडा की इस लेख की सबसे अनोखी खासियत इसका कलर है जो, ब्लू ग्रीन है। इसी वजह से यह लेख काफी फेमस है ,चारों तरफ से पहाड़ों और हरियाली से गिरी इस खूबसूरत लेख में नाव से घूमने की भी सुविधा है जिसकी मदद से इस लेख को और भी अच्छी तरह से एक्सप्लोरर किया जा सकता है ।

5. The Hand in the Desert( Amazing Place)

Credit By :Printrest

एक ऐसा रेगिस्तान जिसके पास खुद का हाथ है ,जी हां चिली देश के अटाकामा डेजर्ट में एक रहस्यमई हाथ देखने को मिलता है । जो सीमेंट का बना हुआ है और इसे पहली बार देखकर कोई भी हैरत में पढ़ सकता है। पर असल में इस हाथ को मैन्युअल बनाया गया है । अथॉरिटीज ने इस हाथ को यहां के मौसम को कंट्रोल करने और टूरिस्ट अट्रैक्शन को बढ़ाने के लिए बनाया था जो सक्सेसफुल भी रहा और आज यहां पर सैकड़ो की संख्या में टूरिस्ट आते हैं। आपको बता दें कि इस हाथ को यहां पर चाइलयम आर्टिस्ट मारियो इरा राजा बल ने बनाया था ।

6. Thors Well

Credit BY Printrest

USA के ओरेगॉन के समुद्र में मौजूद यह अजीबोगरीब जगह आपको भी हैरत में डाल सकती है । यह एक हॉल है जिसमें पहले तो ढेर सारा पानी जाता है , लेकिन कुछ ही देर बाद वह पानी बहुत सारे प्रेशर के साथ बाहर आता है यह प्रेशर इतना होता है, कि किसी भी इंसान को दूर भेज सकता है और इसीलिए एक्सपर्ट्स की माने तोइस हॉल के पास जाना खतरनाक साबित हो सकता है ।सिर्फ USA में ही नहीं बल्कि दुनिया के कई समुद्री किनारो पर इस तरह के होल देखने को मिलते हैं । जो लगातार सालों तक पानी के पढ़ते प्रेशर से बन जाते हैं । और फिर धीरे-धीरे बड़ा आकार ले लेते हैं।

7. Diamond Beach

Credit By Printrest

आइसलैंड के इस (Amazing Place) बीच की खूबसूरती देखकर आप हक के बक्के रह जाओगे इस डायमंड बीच इसीलिए कहा जाता है, क्योंकि इस बीच पर कई सारे बर्फ के चमकीले और खूबसूरत टुकड़े पाए जाते हैं जो डायमंड की तरह होते हैं इस बीच की रेट काली होती है । और उसके ऊपर से यह खूबसूरत बर्फ के टुकड़े इसे और भी ज्यादा खूबसूरत बना देते हैं। यही वजह है कि इस शानदार बी को देखने के लिए हजारों की संख्या में लोग यहां जाते हैं।

8. Glendurgun garden

Credit By Printrest

इंग्लैंड के इस गार्डन में तरह-तरह के पौधों को इस तरह से उगाया गया है। कि देखकर आपको यकीन नहीं होगा कि इतनी खूबसूरती से भी किसी गार्डन को बनाया जा सकता है 1830 के जमाने से यह गार्डन टूरिस्ट अट्रैक्शन का एक मुख्य केंद्र रहा है । और नेचर को पसंद करने वाले लोगों को तो यह स्वर्ग से काम नहीं लगेगा। यहां पहुंचकर आप कई सारी चीजों को एक्सप्लोर कर सकते हो । आपको बता दें कि इस गार्डन को वाले का थे ऑर्डर्स नाम से भी जाना जाता है

Read More: Should I travel or save money ? यात्रा करना चाहिए या बचत करना चाहिए

Conclution: दुनिया में बहुत सारी ऐसी हैरत अंग्रेज़ कर देने वाली Amazing Place पाई जाती हैं जिनको पहली बार देखकर सभी लोग हैरान हो जाते हैं। और बहुत ही ज्यादा अट्रैक्टिव भी लगती है जितनी जगह की बात आज हमने इस आर्टिकल में की है क्या आपने उन Amazing Place जगहों का जिक्र किया है या कभी आप इस जगह पर घूमने गए हैं कमेंट से बताना ना भूले

ऐसी ही और educationbollywood, राष्टीय और अंतरराष्ट्रीय न्यूज के लिए हमारे page को share और follow करना न भूलें।

Disclaimer: यहां दी गई संपूर्ण सूचना या जानकारी सिर्फ मानताओ और जानकारी पर आधारित है। आपको यह बताना जरूरी है की totallykhabar.com किसी भी तरह की मान्यता जानकारी की पुष्टि नहीं करता किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें।

How to Increase Height in 1 Month at Home for Boys Net Worth of Mr Beast in 2024 Jeff Bezos Net Worth 2024-2025 Selena Gomez Net Worth 2024 – 2025 10 Best Online Therapy Platforms for 2025 Top 10 MBA Programs in the USA for 2025 Top 10 Books to Read in 2025 ? Top 10 Best Ways to Start Investing in Stocks for Beginners Top 10 Fashion Trends You Must Try Best Travel Destinations for 2025