Ashish Chanchlani Net worth: आज की इस आधुनिक दुनिया में YouTube, Facebook जैसे कई Social Media प्लेटफॉर्म के जरिए कई लोग अपना करियर बना रहे हैं । हालांकि इसमें successful होने के लिए आपको बहुत ज्यादा मेहनत करना पड़ता है। और Social Media Platforms के जरिए ही बहुत से लोग ऊंची कामयाबी पा रहे हैं ।
इसी लिस्ट में एक Famous Youtube आते हैं । जिनका नाम है , आशीष चंचलानी । Ashish Chanchlani एक बेहद फेमस Personality बन चुके हैं । आज वह जो भी हैं youtube income की वजह से हैं ।आशीष चंचलानी आज के समय में बहुत ही lixury life जी रहे हैं। उनके पास बड़े-बड़े बंगले ,महंगी गाड़ियां और बहुत सारी संपत्तियां है । Ashish Chanchlani Net worth कितनी है , आज इस आर्टिवल में जानेंगे।
कोन हैं Ashish Chanchlani ?
आशीष चंचलानी का जन्म महाराष्ट्र के उल्हासनगर में 7 दिसंबर 1993 को हुआ। इनका सपना था कि मैं एक्टर बनू। क्योंकि इनके पिताजी महाराष्ट्र में एक Movie Theaters चलाते थे । परंतु बचपन पर Ashish Chanchlani इतने मोटे थे कि उनको लोग चिड़ाते थे । और 10th क्लास में ही आशीष चंचलानी ने अपने पिताजी से बोल ही दिया कि मुझे पढ़ाई नहीं एक्टिंग करनी है ।
लेकिन उनके माता-पिता के कहने पर उन्होंने 12thके बाद B.Tech Civil Engineer से की लेकिन उनका मन पढ़ाई में बिल्कुल भी नहीं था । फिर भी पिता के कहने पर उन्होंने Engineer की पढ़ाई जारी रखी , और साथ में ही Very Johan Acting School में एक्टिंग भी सीख रहे थे ।
Also Read: Carryminati Net Worth: कैरी मिनाटी की 1 महीने की कमाई कितनी है जानिए, जाने उनकी इनकम और सोर्स
आशीष चंचलानी Famous Youtube कैसे बने?
Ashish Chanchlani ने Akshay Kumar को अपना एक्टिंग गुरु मानकर एक्टिंग की शुरुआत की , उनकी तरह यह एक्टर बनना चाहते थे। एक बार इन्होंने स्कूल के Annual Function में एक्टिंग की और उनकी एक्टिंग को सभी लोगों ने बेहद पसंद किया । इन्हें एनुअल फंक्शन प्रोग्राम का Head बना दिया गया इसके बाद उन्होंने बहुत सारे Function को होस्ट किया ।
एक दिन आशीष चंचलानी ने 5 या 6 सेकंड का वीडियो फेसबुक पर देखा तो उनको लगा कि यह तो मैं भी कर सकता हूं फिर उन्हें इसी तरीके के शॉर्ट वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड करना स्टार्ट कर दिया और 2009 में उन्होंने YouTube पर पहली बार वीडियो डाली इसके बाद उन्हें पीछे मुड़कर कभी भी नहीं देखा।
आईए जानते है Ashish Chanchlani Net worth कितनी है ?
आशीष चंचलानी YouTube और अन्य Social media platforms से अच्छी खासी कमाई करते ही हैं साथी कई अन्य तरीकों से भी वह Income करते हैं । दरअसल वे Brand Collaboration और Sponsorship के जरिए भी बहुत सारी संपत्ति अर्जित करते हैं। वह अपने यूट्यूब चैनल पर comedian videos अपलोड करते हैं ।इसी के बीच में फिल्मों का रिव्यू भी देते हैं ।
आशीष चंचलानी की एक्टिंग लोगों को बहुत ही Entertainment करती है ।आशीष चंचलानी लगभग 1 महीने में 40 लख रुपए तक कमा लेते हैं उनकी नेटवर्क की बात करें तो 5 मिलियन डॉलर अथवा 45 करोड रुपए है, जो उनकी उम्र से कहीं बढ़कर है। आशीष चंचलानी पहले किराए के मकान में रहा करते थे आज देखिए उनके पास करोड़ों की संपत्ति है।
Also Read: Sampurn Chanakya Niti : चाणक्य की यह कुछ नीतियां दिलाएगी आपके जीवन में सफलता , सम्पूर्ण चाणक्य नीतियां
Aashish Chanchlani net worth with Car Collection
Aashish Chanchlani net worth with Car Collection : आशीष चंचलानी की youtube income लगभग 5 मिलियन डॉलर 45 करोड रुपए तो है ही ,साथ में उन Social Media Networks से भी कमाते हैं ।अगर उनके कर कलेक्शन की बात करें तो उनके पास मर्सिडीज़ बेंज की E200 जैसी बहती लग्जरी कार है ।
जिसकी कीमत लगभग 67लाख रुपए होती है। आशीष चंचलानी के पास maruti suzuki designer भी है जो 7 लाख की है। और साथ ही में उनके पास एक बाइक भी है जिसकी कीमत ₹100000 है मतलब यूं कहीं की आशीष चंचलानी करोड़ों की संपत्ति के मालिक हैं।
Ashish Chanchlani Family
Youtuber Ashish Chanchlani के परिवार में उनके माता-पिता उनकी बहन और वह ख़ुद है। Ashish Chanchlani Net worth प्रभावशाली है लेकिन फिर भी आशीष चंचलानी एक संपन्न परिवार में जन्मे थे। क्योंकि उनके पिता का महाराष्ट्र उल्हासनगर में एक मूवी थिएटर था। जिसको चलाने पर उनकी मां उसकी मदद करती थी उनके पिता का नाम अनिल चंचलानी और माता का नाम दीपा चंचलानी है ,और उनकी बहन का नाम मुस्कान जान चलानी है।
पूरा नाम | आशीष चंचलानी |
उम्र | 31 साल |
जन्म स्थान | उल्हासनगर (महाराष्ट्र) |
Date of Birth | 7 दिसंबर 1993 |
प्रोफेशन | यूट्यूब सोशल मीडिया एक्टिव |
नेशनलिटी | इंडियन |
नेट वर्थ | 5 मिलियन डॉलर( 41 करोड रुपए ) |
ऐसी ही और education, bollywood, राष्टीय और अंतरराष्ट्रीय न्यूज के लिए हमारे page को share और follow करना न भूलें।
Disclaimer : यहां दी गई संपूर्ण सूचना या जानकारी सिर्फ मानताओ और जानकारी पर आधारित है। आपको यह बताना जरूरी है की totallykhabar.com किसी भी तरह की मान्यता जानकारी की पुष्टि नहीं करता किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें।
How much rich is आशीष चंचलानी?
Ashish Chanchlani Net worth in Indian Rupees is 36 Crore which is 5 Million US डॉलर.
What does Ashish chanchlani monthly from YouTube?
Make nearly 5 lakh per month at the time when I left him but now I am expect he will be making around 10 to 15 lakh per month including is sponsorship.
आशीष चंचलानी का जन्म कहां हुआ था?
आशीष चंचलानी का जन्म 7 सितम्बर 1993 को उल्हासनगर महाराष्ट्र में हुआ था