Chanakya Niti

Chanakya Niti: आचार्य चाणक्य कि ये 4 बातें आपकों 2024 में दिलाएंगी सफलता, हमेशा के लिए सीख !

86 / 100

Aacharya Chanakya Niti : आचार्य चाणक्य की नीतिशास्त्र की नीतियां मनुष्य को एक सफ़ल और सरल, या फिर यों कहें की एक चालाक इंसान बनाने में मदद करती हैं। परंतु सिर्फ वही इंसान सफ़ल हो सकता है । जो Chanakya Niti पर अमल करता है । तो ऐसी ही 4 Chanakya नीतियां आपको यहां दी गई है , जिनपर अमल कर आप चाणक्य की तरह सोच सकते हो।

नामअन्य नाम
चाणक्यविष्णु गुप्त, कोटिल्य
Chanakya Niti

ये 4 Chanakya Niti कुछ इस प्रकार है।

  • सदा सत्य बोलो और शुद्ध व सरल जीवन व्यतीत करो।
  • उम्मीद सिर्फ अपने कर्म से रखो और कर्तव्य करते रहो।
  • योजना जितनी गुप्त होगी सफलता उतनी निश्चित होगी।
  • अपने भय कोई अपनी शक्ति बना लेना चाहिए।

Chanakya Niti: सदा सत्य बोलो और शुद्ध व सरल जीवन व्यतीत करो।

आचार्य Chanakya Niti कहती है, की यह शब्द आप बचपन में सुनते आ रहे हो कि, सदा सत्य बोलो और शुद्ध वह सरल जीवन व्यतीत करो, परंतु चाणक्य नीति रहती है ।कि शुद्ध एवं सरल जीवन व्यतीत करने के साथ-साथ सावधान भी रहना बहुत जरूरी है ।

Chanakya Niti
Chanakya Niti

आंधी चक्रवात की मार हो या अपने दुश्मन अर्थात मनुष्य का प्रहार हो जो वृक्ष सीधे तनकर खड़े रहते हैं ,वह सबसे पहले गिर जाते हैं । लेकिन जिन्हें आंधी के समक्ष झुकना आता है ,वह बच जाते हैं । सत्य के मार्ग पर टिके रहना उचित है, परंतु दुष्टों से बचने के लिए समय के साथ ढलना भी आना चाहिए सावधानी की लोच सीखना चाहिए । क्योंकि

“मक्खन में मिला थोड़ा सा नमक उसके गुन को नष्ट नहीं करता

अपितु उसमें खुलकर उसे नष्ट हो जाने से बचाता है”

चाणक्य नीति

इसी प्रकार एक सच्चे एवं सरल मानस को अपने स्वभाव को थोड़ी चतुर एवं सावधान रहना आवश्यक है।

अपेक्षा सिर्फ अपने कर्म से रखो और कर्तव्य करते रहो।

आचार्य चाणक्य नीति रहती है की, वृक्ष उगाने के लिए सब अच्छे से अच्छे बीज का उपयोग करते हैं , क्योंकि बीलाल±च ही यह निश्चित करता है की, उगने वाला पौधा एक बट वृक्ष बनेगा या कांटेदार झाड़ी । परंतु उस वृक्ष का अस्तित्व सुनिश्चित करती है वह माटी वह भूमि जिसमें वह बीज पनपेगा , क्योंकि यदि माटी बंजर हुई तो बीज सुख कर मर जाएगा ।

और यदि माटी में खारा पन हुआ । तो वह बीज एक छोटा सा पौधा बनकर ही सीमित रह जाएगा । इसलिए माटी पर ही निर्भर करता है कि, कौन सा बीज भविष्य में एक विशाल वट वृक्ष बनकर सैकड़ो को घर देगा, सैकड़ो को छांव देगा। यही संबंध है, “राजा और प्रजा के बीच”

राजा यदि बीज है तो ,प्रजा है माटी इसलिए यदि श्रेष्ठ से उत्तम शासन पाना है तो, प्रजा को स्वम सावधान रहना होगा । निरंतर खुद पर कार्य करते रहना होगा । क्योंकि राजा इसी रज से बनता है। इसलिए आवश्यकता राजा से अपेक्षा की नहीं है, आवश्यकता है ख़ुद के कर्म परीक्षा की । यही है श्रेष्ठ Chanakya Niti

अपने भय कोई अपनी शक्ति बना लेना ही Chanakya Niti है।

गुरु चाणक्य कहते हैं या Chanakya Niti कहती है की भय यदि मन के भीतर ही रहे तो प्राणी की रक्षा करता है ।परंतु यदि वही भय मन से बाहर आ जाए तो प्राणों का शत्रु भी बन जाता है। संसार का सबसे भयंकर जीव होता है सर्फ परंतु यहां यह जानना भी आवश्यक है ।की सर्प एक अत्यंत डरपोक जी भी होता है । छुप कर रहता है ,झाड़ियां में विचरण करता है ,कभी स्पष्ट रूप से सामने नहीं आता ।

Chanakya Niti For Our Life

परन्तु एक विचित्र तथ्य यह भी है की सभी सर्फ विषेले नहीं होते, ना ही हर किसी को सर्फ डशता है ,फिर भी सब सर्फ से भयभीत रहते हैं। क्यों? क्योंकि सर्फ को फूनकारन आता है। इस प्रकार अपने वह को ही अपनी शक्ति बनाकर वह कई पर्व जीत जाता है ।और स्वयं को सुरक्षित रखता है। भयभीत होना कोई बुरी बात नहीं है, परंतु भयबीथ होने पर भी अपने भय को अपने शत्रु पर प्रकट मत होने दो । क्योंकि

” हर युद्ध लड़कर नहीं जीता जाता कुछ केवल

शक्तिशाली होने का अभिनय करके भी जीते जा सकते हैं।”

chnakya niti

योजना जितनी गुप्त होगी सफलता उतनी निश्चित होगी।

Chanakya Niti कहती है कि, जीवन में आपने कितनी भी लक्ष्य सादे हों, परंतु प्रश्न यह है कि विफल कितने में हुए , सफल होने पर मन में यह विचार अवश्य आता होगा कि परिश्रम किया, दृढ़ निश्चित रखा तो फिर विफल क्यों हुआ? इस प्रश्न का उत्तर जानने के लिए एक प्रश्न अपने आप से पूछिए कि जिस योजना को लक्ष्य साधकर आगे बढ़ रहे थे इसका ज्ञान किस-किस को था ?

Chanakya Niti

पपीते के वृक्ष पर जब फल आते हैं , तो उसे कपड़े से ढक दिया जाता है। ऐसा इसलिए करते हैं क्योंकि उसके रंग और गंध से किट और पक्षी आकर्षित होकर उसे खा ना जायें । इसलिए यदि फल का आनंद लेना है ,तो उसे गुप्त रखना होगा। सफल होने के लिए केवल परिश्रमी होना की पर्याप्त नहीं है, यदि लक्ष्य की प्राप्ति करनी है ,तो उस योजना को गुप्त रखना होगा जिससे आप लक्ष्य पाना चाहते हो ।

इसी प्रकार की ओर चाणक्य नीति जानने के लिए हमारे Blog Article को शेयर करना ना भूले और निरंतर पढ़ना ना भूले क्योंकि न्यूज़ अपडेट के साथ आपके जीवन से जुड़ी सभी व्यवहारिक बातें आपको Totally khabar पर लेकर आते रहेंगे।

Chanakya Niti कि 📚 book खरीदें इस लिंक पर क्लिक कर बहुत ही कम दाम में>>>>

Chanakya niti book By the link

Chanakya Niti कि 📚 book खरीदें इस लिंक पर क्लिक कर बहुत ही कम दाम में>>>>

https://www.flipkart.com/chanakya-neeti/p/itmfdyjnyt7qgx7t

चाणक्य ने भगवान के बारे में क्या कहा?

Chanakya Niti

आचार्य चाणक्य ने भगवान विष्णु को सर्वश्रेष्ठ यानी परमपिता परमेश्वर कहा है उनका कहना है कि भगवान विष्णु की कृपा से ही व्यक्ति जीवन में सब कुछ प्राप्त करता है।इसलिए हर दुख संकट में ईश्वर का नाम सिमरन करना चाहिए।

चाणक्य अनुसार जीवन कैसा होना चाहिए?

Chanakya Niti

Chanakya Niti: आचार्य चाणक्य के अनुसार दूसरों के लिए अपने दिल में अत्यधिक प्यार और सम्मान रखना सुखी जीवन की निशानी है। सुखी जीवन प्रत्येक व्यक्ति की अभिलाषा है लेकिन मनुष्य कई मोह माया से चारों ओर से घिरा रहता है।

चाणक्य के अनुसार पत्नी की पहचान कब होती है ?

Chanakya Niti

चाणक्य कहते हैं की एक पत्नी की पहचान पति के संपूर्ण धन नष्ट होने पर हो जाती है। पति-पत्नी का रिश्ता भरोसे का होता है हर परिस्थिति में जो स्त्री अपने पति का साथ देती है वह आदर्श पत्नी होती है।

एक अच्छी पत्नी में क्या गुण होना चाहिए?

Today Gold Price

एक दूसरे के प्रति सम्मान
एक दूसरे के प्रति सच्चा प्रेम भाव हो
एक दूसरे पर इल्जाम ना लगाना
एक दूसरे की अलग सोच का भी आदर करना व उसे अपने की कोशिश करना सहयोग का भाव रखना

चाणक्य अनुसार अच्छी पत्नी कौन है?

Chanakya niti

अच्छी पत्नी वह है जो पूर्ण रूप से अपने पति के प्रति समर्पित होती है जो चरित्रवान गुणवंशीलवन और संस्कारी होती है।

आपकी याददाश्त बढ़ाने के 9 आसान तरीके 10 best Hindi albums of AR Rahman 10 Best Places for Young Professionals to Live Box office Report: पुष्पा-2 का ट्रेलर हुआ रिलीज पहले से ज्यादा खूंखार नजर आएंगे अल्लू अर्जुन। दुनियां में हमेशा खुश रहने के 9 नियम 9 best places to live for the weather in usa अगर आप में है यह 5 खूबी तो हर कोई करेगा आपको पसंद 9 Best Places to Visit in the USA 10 best international law universities in america 10 Best MBA universities in the usa
Chanakya Niti: आचार्य चाणक्य की ये 6 बातें हमेशा याद रखना ,बरना पछताना पड़ेगा Today Weather News : 28 मई 2024 जानिए अपने राज्य का कितना रहा तापमान ? 10 Amazing facts about Virat Kohli Aaj ka Panchang : जाने 28 मई 2024 का पंचांग, शुभ मुहूर्त और राहु काल CBSE Results 2024 : CBSE 10th ,12th Result Declared