Chanakya Niti

Chanakya Niti: चाणक्य की इन 7 नीतियों को जान लिया तो, आपके जीवन में कभी भी नहीं मिलेगी असफलता

86 / 100

Chanakya Niti: आचार्य चाणक्य जिनको हम विष्णु गुप्त, और कौटिल्य के नाम से भी जानते हैं । आचार्य चाणक चंद्रगुप्त मौर्य के गुरु थे ।उन्हें महान ज्ञानी और विद्वान पंडित माना जाता है । आचार्य चाणक्य ने नीति शास्त्र की रचना की है, जो Chanakya Niti के नाम से जानी जाती है। यह चाणक्य नीतियां आपको अपने जीवन में कुछ भी हासिल करने में मदद करती हैं ।

यदि आप इन चाणक्य नीतियों के बताए गए सिद्धांत पर चलते हो तो आपको जीवन में कोई नहीं हरा सकता । आप अपने जीवन में बड़ा सा बड़ा लक्ष्य हासिल कर सकते हो आचार्य चाणक्य ने अपनी नीति शास्त्र में ऐसी कई बातें बताइ है जो व्यक्ति का सही मार्गदर्शन करती हैं।

Chanakya Niti in hindi: आचार्य Chanakya एक महान कूटनीतिक, राजनीतिक और अर्थशास्त्री कहा जाता है ।उन्होंने अपने जीवन के अनुभव और ज्ञान के आधार पर जिन चीजों का अनुसरण किया , उसे उन्होंने अपने नीतियों के माध्यम से आम जनमानस के बीच साझा कर दिया ।

जिससे व्यक्ति खुशी ,संपन्न ,प्रतिष्ठित जीवन बिता सके, और सफल हो सके चाणक्य ने प्रत्येक क्षेत्र में अपना ज्ञान दिया है चाणक्य नीतियों को जीवन में अपना कर आप भी तरक्की की सीढ़ियां चढ़ सकते हैं। खुशी जीवन जी सकते हैं समाज में मान सम्मान प्राप्त कर सकते हैं। लेकिन कैसे तो चलिए जानते हैं Chanakya Niti

Chanakya Niti के अनुसार मनुष्य का दृष्टिकोण कैसा होना चाइए ?

Chanakya Niti : एक राजा और दास में क्या अंतर होता है ?दोनों ही प्राणी होते हैं जहां दास अपने राजा के प्राणों की रक्षा करता है वही राजा जिनका वह स्वामी है दोनों ही अपने-अपने कर्तव्य का पालन करते हैं। तो फिर क्या कारण है की राजा को अपने सर पर मुकुट धारण करने का अधिकार मिलता है । और दास को उसके पादुकाओं के पास बैठना पड़ता है

Chanakya niti By Sonu Sharma

पास का देखने वाला केवल एक सामान्य जीवन जीता है। परंतु दूर की सोच रखने वाला मृत्यु के पश्चात भी जीवित रहता है। कारण है दृष्टिकोण , इसलिए जिसका दृष्टिकोण बेकाल हो और दूर की सोच रखता हो सिहासन उसे ही चुनता है ,इसलिए कुछ भी करने से पूर्व उसके दूर के परिणाम पर अवश्य विचार करें ,क्योंकि यह आपकी दृष्टि पर ही निर्भर करेगा कि आप सर का मुकुट बनेंगे या चरणों की पादुका।

यह भी पढ़े :Chanakya Niti : चाणक्य की इन 8 नीतियों को जानकर वास्तविकता जान सकोगे पत्नी और परिवार की

मित्रों से ज्यादा निकटता शत्रु से बनाए रखना ही chanakya niti है।

chanakya niti : यह सत्य है कि जीवन में मित्रों का साथ आनंद बढ़ाता है परंतु ऐसी यही निकटता आपको अशावधान भी कर सकती है। मित्र आपके गुणों की प्रशंसा करते हैं। आपका अभिमान बढ़ाते हैं ,और आप धीरे-धीरे सत्य से दूर हो जाते हैं ।

जबकि शत्रु आपकी हर गुणों की निंदा करेगा, आपको विवश करेगा स्वम पर कार्य करने के लिए , सावधान और सतर्क रखेगा। इससे आपके विरुद्ध किसी भी प्रकार की रचा गया षड्यंत्र की सूचना आपको सर्वप्रथम मिलेगी। मित्रता जीवन है, परंतु आप इसी जीवन को बनाए रखना चाहते हो तो मित्रों से अधिक शत्रुओं को अपने निकट रखो।

पुरुष अपने अपमानों को रखें गुप्त

यदि भूतकाल में आप किसी छोटी सी गलती की वजह से अपमानित हुए हो तो मजाक – मजाक में भी ऐसी बातें किसी के साथ Share ना करें आमतौर पर लोग हंसी मजाक वाले समय में अपने करीबियों को ऐसी बातें बता देते हैं । लेकिन आप इस तरह की बातों को जितना गुप्त रखेंगे उतना अच्छा होगा। इसलिए अगर आपने कभी भी अपमान का कड़वा घूंट पिया हो तो इसे अपने सीने में ही दफन कर लें आपके लिए शुभ रहेगा।

Chanakya Niti
Chanakya Niti

Chanakya Niti : सफलता की सबसे बड़ी चाबी है परिश्रम

शेर वन का राजा होता है ।लेकिन कभी ऐसा नहीं होता की राजा सोता रहे और हिरण स्वयं उसके पास खड़े होकर अपना बलिदान दे। अपना आधिपत्य दर्शाने के लिए सिंह को गर्जना करना होती है। अपना अस्तित्व बनाए रखने के लिए परिश्रम के साथ दुर्लभता से आक्रमण करना होता है ।परिश्रम सबसे बड़ी चाबी होती है परिश्रम से ही व्यक्ति राजा बनता है इसलिए परिश्रम से कवि मुंह ना मोड़ो क्योंकि यदि परिश्रम से मुंह मोड़ा तो राजा से रंग बनते देर नहीं लगती।

आज मैं जीना सीखो ना कि भविष्य और भूतकाल में।

Chanakya Niti :बीता हुआ कल और आने वाला कल दर्पण में दिख रहे उन पप्रतिबंबो की भांति होता है। लगता है कि हाथ बढ़ाकर इसे पकड़ ले परंतु वह सदा हमारे पहुंच से बाहर होता है ।प्रतिबिंब की भांति चलता है, बीते हुए कल में मिली असफलता की निराशा की, आने वाले कल जो अभी आया ही नहीं उसमें मिलने वाली सफलता की आशा में व्यक्ति सदा इस पल का नाश कर देता है जिसे आज कहते हैं।

वह आज जिसे यदि उचित प्रकार से ना जिया जाए तो दुख देने वाला बीता हुआ कल बन जाएगा और यदि आज नष्ट हुआ तो आने वाला कल नष्ट होना निश्चित है । इसलिए आज को संभालो जो बीत गया उसको भूल जाओ जो आने वाला है ,उसकी चिंता मत करो क्योंकि आने वाली कल की चिंता आज करोगे तो जीवन शमशान बन जाएगा।

Chanakya Niti के अनुसार आपकी संगति कैसी होना चाहिए?

दूध में नींबू डालते ही दूध फट जाता है। परंतु इसी दूध में कितना भी गुड डालो वह नहीं फटता ।इसी प्रकार अपने जीवन में किसी अन्य व्यक्ति से मित्रता करने या व्यवहार बनाने से पहले उसके गुणों के बारे में संपूर्ण जानकारी जान लेना ,
उसके व्यवहार को परख लेना Chanakya Niti है। उस व्यक्ति की मंशा और उसकी प्रकृति को भली भांति समझ लेना,

क्योंकि आप जल नहीं जिसमें सब मिल जाए इसलिए सतर्क रहो क्योंकि दुष्ट की संगति का मूल्य आपको वैसे ही चुकाना पड़ सकता है । जैसे दूध नींबू में मिलकर चुकाता है ।

अपना लक्ष्य रखें गुप्त

यदि आप एक विद्यार्थी हो या फिर बिगनर आप जो भी लक्ष्य पाना चाहते हो उसको हमेशा गुप्त रखना चाहिए। और उस पर काम करते रहना चाहिए ,क्योंकि अगर इन बातों को गुप्त नहीं रखा और आपने किसी को share कर दिया और भविष्य में हो सकता है वो आपको न मिला तो लोग आपकी हंसी उड़ाएंगे इश्लिल लक्ष्य को रखें गुप्त और एलएलसीअपने कर्म कर्तव्य को दृढ़ निश्चय के साथ कर्मवीर के साथ लग रहे। क्योंकि जितना गुप्त आपका लक्ष्य होगा सफलता उतनी ही अच्छी होगी।

Chanakya niti

हमें अपने अगले कदम के बारे में हर किसी को नहीं बताना चाहिए। क्योंकि ऐसा बोलते हैं कि सबको बताने से वह पूरा होने की संभावना कम हो जाती है। क्योंकि जब हम किसी को अपने अगले कदम के बारे में बताएंगे तो हर कोई आपको सपोर्ट नहीं करेंगे कुछ लोग नेगेटिव भी बोलेंगे तो उसे नेगेटिविटी का Effect हम पर पड़ता है।

आंख बंद करके भरोसा न करना Chanakya Niti है

चाणक्य कहते हैं कि अक्सर 2 का भाई लोग कहते हैं जो लोग आंख मूंदकर विश्वास करते हैं इसलिए किसी पर भी विश्वास करने से पहले चार बार सोचना पुरुष की जिम्मेदारी होती है।

इसके अलावा इन बातों को भी रखें गुप्त।

  • आपकी सैलरी किसी से ना बताओ गुप्त रखो ।
  • आपकी नौकरी सरकारी खुफिया ब्यूरो में हो तो गुप्त रखो ।
  • आपकी शादी होनी हो तो ससुराल का पता शादी तक गुप्त रखो ।
  • घर में कहीं से धन की प्राप्ति हुई हो तो उसे भी गुप्त रखो ।
  • कहीं पर नौकरी का इंटरव्यू देना है तो इस बात को पड़ोसी और दोस्तों से गुप्त रखो।
  • बहन बेटी का कोई प्रेम प्रसंग खुल गया हो तो उसे गुप्त रखो।
  • पति के घर की बातें कभी मायके वालों को ना बताएं।
  • किसी अन्य से लिया हुआ कर्ज या उधर किसी को ना बताएं।

यह भी पढ़े:Chanakya Niti : मुश्किल समय में याद रखें आचार्य चाणक्य की ये 6 बातें , संकट से जल्द निकल जायेंगे बाहर

Disclaimer: यहां दी गई संपूर्ण सूचना या जानकारी सिर्फ मानताओ और जानकारी पर आधारित है। आपको यह बताना जरूरी है की totallykhabar.com किसी भी तरह की मान्यता जानकारी की पुष्टि नहीं करता किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें ।

आपकी याददाश्त बढ़ाने के 9 आसान तरीके 10 best Hindi albums of AR Rahman 10 Best Places for Young Professionals to Live Box office Report: पुष्पा-2 का ट्रेलर हुआ रिलीज पहले से ज्यादा खूंखार नजर आएंगे अल्लू अर्जुन। दुनियां में हमेशा खुश रहने के 9 नियम 9 best places to live for the weather in usa अगर आप में है यह 5 खूबी तो हर कोई करेगा आपको पसंद 9 Best Places to Visit in the USA 10 best international law universities in america 10 Best MBA universities in the usa