Chanakya Niti

Chanakya Niti: पुरषों को गुप्त रखना चाहिए ये 5 बातें, बरना राज खुला तो पछताना पड़ेगा 2024 में

86 / 100

Chanakya Niti: समाज में मान प्रतिष्ठा प्रत्येक व्यक्ति के लिए बहुत आवश्यक है। लेकिन यह मान प्रतिष्ठा तभी बरकरार रहेगी ,जब पुरुष अपनी कुछ बातों को गुप्त रखेंगे चाणक्य अनुसार खासकर पुरुषों को कुछ बातें हमेशा अपने दोस्तों से, अपनी पत्नी से , अपने समाज से गुप्त रखना ही उनके लिए लाभकारी होता है। क्योंकि chanakya niti का कहना है कि पुरुषों के लिए कुछ चीजे गुप्त रखना एक सफल इंसान की निशानी है।

Chanakya Niti: आचार्य चाणक्य जिनको हम विष्णु गुप्त, और कौटिल्य के नाम से भी जानते हैं । आचार्य चाणक चंद्रगुप्त मौर्य के गुरु थे उन्हें महान ज्ञानी और विद्वान पंडित माना जाता है । आचार्य चाणक्य ने नीति शास्त्र की रचना की है, जो Chanakya Niti के नाम से जानी जाती है। यह चाणक्य नीतियां आपको अपने जीवन में कुछ भी हासिल करने में मदद करती हैं ।

यदि आप इन चाणक्य नीतियों के बताए गए सिद्धांत पर चलते हो तो आपको जीवन में कोई नहीं हरा सकता । आप अपने जीवन में बड़ा सा बड़ा लक्ष्य हासिल कर सकते हो आचार्य चाणक्य ने अपनी नीति शास्त्र में ऐसी कई बातें बताइ है जो व्यक्ति का सही मार्गदर्शन करती हैं।

Chanakya Niti in hindi: Who is the Aacharya Chanakya

Chanakya Niti in hindi: आचार्य Chanakya एक महान कूटनीतिक, राजनीतिक और अर्थशास्त्री कहा जाता है ।उन्होंने अपने जीवन के अनुभव और ज्ञान के आधार पर जिन चीजों का अनुसरण किया , उसे उन्होंने अपने नीतियों के माध्यम से आम जनमानस के बीच साझा कर दिया ।

Chanakya Niti
Chanakya Niti In hindi

जिससे व्यक्ति खुशी ,संपन्न ,प्रतिष्ठित जीवन बिता सके, और सफल हो सके चाणक्य ने प्रत्येक क्षेत्र में अपना ज्ञान दिया है चाणक्य नीतियों को जीवन में अपना कर आप भी तरक्की की सीढ़ियां चढ़ सकते हैं। खुशी जीवन जी सकते हैं समाज में मान सम्मान प्राप्त कर सकते हैं। लेकिन कैसे तो चलिए जानते हैं Chanakya Niti

यह भी पढ़े: Aacharya Chanakya Niti : आचार्य चाणक्य कि ये 7 सिद्धांत आपकों 2024 में दिलाएगे सफलता, कभी नहीं मानोगे हार

Chanakya Niti के अनुसार,पुरूष गुप्त रखें ये बातें

अपनी पत्नी और परिवार से जुड़ी बातें:

चाणक्य नीति के अनुसार पुरुषों को कभी भी अपनी पत्नी और परिवार के बीच हुए विवाद या घर से जुड़ी कोई भी बात बाहर वालों को नहीं बताने चाहिए । इसके साथ ही अपनी धर्मपत्नी की किसी बात से नाराज होकर उसके चरित्र, उसके व्यवहार ,उसकी आदतों के बारे में किसी को ना बताएं ।

ध्यान रखें इन बातों का साझा करने पर भले ही उस पल कुछ ना हो लेकिन बाद में आपको इसका खामियाजा तो भुगतना पड़ सकता है। क्योंकि व्यक्ति आपकी बातों को ,आपकी पत्नी की बातों को सुनकर वह कहीं और साझा करेगा, इससे आपकी जग हशाई होगी।

पुरुष अपने अपमानों को रखें गुप्त

यदि भूतकाल में आप किसी छोटी सी गलती की वजह से अपमानित हुए हो तो मजाक – मजाक में भी ऐसी बातें किसी के साथ Share ना करें आमतौर पर लोग हंसी मजाक वाले समय में अपने करीबियों को ऐसी बातें बता देते हैं । लेकिन आप इस तरह की बातों को जितना गुप्त रखेंगे उतना अच्छा होगा। इसलिए अगर आपने कभी भी अपमान का कड़वा घूंट पिया हो तो इसे अपने सीने में ही दफन कर लें आपके लिए शुभ रहेगा।

धन संपत्ति से जुड़ी बातें रखें गुप्त

धन संपत्ति आपको समर्थ और सार्थक बनती है ।आज के समय में धन व्यक्ति की ताकत है इसलिए अपनी आर्थिक स्थिति या धन से जुड़ी समस्या किसी को भी ना बताएं। यदि आपके घर में एक भी रुपए नहीं है ,या फिर आपके घर में संपत्ति का भंडारा है। इन दोनों बातों के बारे में जिक्र आपको बाहर किसी खास दोस्तों से, समाज में नहीं करना है ।

Chanakya niti

क्योंकि अगर संपत्ति आपके पास नहीं है तो लोग आपकी मजाक उड़ाएंगे और अगर संपत्ति आपके पास ज्यादा है तो लोग आपकी संपत्ति पर उंगलियां उठाएंगे की हो सकता है, कि गलत कार्य कर कमाई हो।

अपना लक्ष्य रखें गुप्त

यदि आप एक विद्यार्थी हो या फिर बिगनर आप जो भी लक्ष्य पाना चाहते हो उसको हमेशा गुप्त रखना चाहिए। और उस पर काम करते रहना चाहिए ,क्योंकि अगर इन बातों को गुप्त नहीं रखा और आपने किसी को share कर दिया और भविष्य में हो सकता है वो आपको न मिला तो लोग आपकी हंसी उड़ाएंगे इश्लिल लक्ष्य को रखें गुप्त और एलएलसीअपने कर्म कर्तव्य को दृढ़ निश्चय के साथ कर्मवीर के साथ लग रहे। क्योंकि जितना गुप्त आपका लक्ष्य होगा सफलता उतनी ही अच्छी होगी।

Chanakya Niti

हमें अपने अगले कदम के बारे में हर किसी को नहीं बताना चाहिए। क्योंकि ऐसा बोलते हैं कि सबको बताने से वह पूरा होने की संभावना कम हो जाती है। क्योंकि जब हम किसी को अपने अगले कदम के बारे में बताएंगे तो हर कोई आपको सपोर्ट नहीं करेंगे कुछ लोग नेगेटिव भी बोलेंगे तो उसे नेगेटिविटी का Effect हम पर पड़ता है।

आंख बंद करके भरोसा न करना Chanakya Niti है

चाणक्य कहते हैं कि अक्सर 2 का भाई लोग कहते हैं जो लोग आंख मूंदकर विश्वास करते हैं इसलिए किसी पर भी विश्वास करने से पहले चार बार सोचना पुरुष की जिम्मेदारी होती है।

Chanakya niti: इसके अलावा इन बातों को भी रखें गुप्त।

  • आपकी सैलरी किसी से ना बताओ गुप्त रखो ।
  • आपकी नौकरी सरकारी खुफिया ब्यूरो में हो तो गुप्त रखो ।
  • आपकी शादी होनी हो तो ससुराल का पता शादी तक गुप्त रखो ।
  • घर में कहीं से धन की प्राप्ति हुई हो तो उसे भी गुप्त रखो ।
  • कहीं पर नौकरी का इंटरव्यू देना है तो इस बात को पड़ोसी और दोस्तों से गुप्त रखो।
  • बहन बेटी का कोई प्रेम प्रसंग खुल गया हो तो उसे गुप्त रखो।
  • पति के घर की बातें कभी मायके वालों को ना बताएं।
  • किसी अन्य से लिया हुआ कर्ज या उधर किसी को ना बताएं।

यह भी पढ़े:Chanakya Niti : मुश्किल समय में याद रखें आचार्य चाणक्य की ये 6 बातें , संकट से जल्द निकल जायेंगे बाहर

Disclaimer: यहां दी गई संपूर्ण सूचना या जानकारी सिर्फ मानताओ और जानकारी पर आधारित है। आपको यह बताना जरूरी है की totallykhabar.com किसी भी तरह की मान्यता जानकारी की पुष्टि नहीं करता किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें।

Chanakya Niti Book In English

Chanakya Niti Buy book click this link :https://amzn.to/4casMa8

How to Increase Height in 1 Month at Home for Boys Net Worth of Mr Beast in 2024 Jeff Bezos Net Worth 2024-2025 Selena Gomez Net Worth 2024 – 2025 10 Best Online Therapy Platforms for 2025 Top 10 MBA Programs in the USA for 2025 Top 10 Books to Read in 2025 ? Top 10 Best Ways to Start Investing in Stocks for Beginners Top 10 Fashion Trends You Must Try Best Travel Destinations for 2025