Cristiano Ronaldo Youtube Channel: मशहूर फुटबॉलर खिलाड़ी Cristiano Ronaldo ने अपना खुद का Youtube channel लांच किया है जिसमें सिर्फ 90 मिनट में ही रोनाल्डो के चैनल को 10 लाख से ज्यादा लोगों ने Subscribe किया है।
Cristiano Ronaldo: क्रिस्टियानो रोनाल्डो का पूरा नाम cristiano Ronaldo dos Santos averio हैं। इनका जन्म 5 फरवरी 1985 को Funchal Maderia,purtgal में हुआ था । यह महज अभी 39 साल के । Cristiano Ronaldo ने यूट्यूब पर दस्तक दे दिया रोनाल्डो ने 21 अगस्त को अपना नया यूट्यूब चैनल लांच किया क्रिस्टीयानो ने यह चैनल UR Cristiano नाम से लांच किया है देखते ही देखते हैं यूट्यूब को 90 मिनट के अंदर ही रोनाल्डो का यूट्यूब चैनल 1 मिलियन पार कर गया
सबसे तेजी से 1 मिलियन सब्सक्राइबर हासिल करने का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया । फुटबॉल इतिहास के सबसे बेहतरीन प्लेयर्स में से रोनाल्डो ने खुद start youtube channel करने के बारे में जानकारी अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया हैंडल पर उन्होंने एक वीडियो शेयर कर लिखा” इंतजार खत्म हुआ आखिरकार मैंने अपना यूट्यूब चैनल लॉन्च कर दिया है “चैनल सब्सक्राइब करें ।
रोनाल्डो ने यह पोस्ट 21 अगस्त को लगभग शाम को 6:00 बजकर 48 मिनट पर की और देखते ही देखते रोनाल्डो के फैंस ने सोशल मीडिया पर धमाल मचा दिया । वीडियो अपलोड होने पर रोनाल्डो की यूट्यूब चैनल पर 22 मिलियन सब्सक्राइबर्स हो चुके हैं।
यानी की 2 करोड़ 20 लाख सब्सक्राइबर्स, यूट्यूब पर सबसे ज्यादा सब्सक्राइबर्स 311 मिलियन mr beast के हैं। लगता है कुछ दिनों में क्रिस्टियानो रोनाल्डो mr.beast को भी पीछा छोड़ सकते हैं आपको क्या लगता है कमेंट में जरूर बताना।
Read Also : iPhone 15 Review: कितना Powerful है सस्ता आईफोन 15, बैटरी बैकअप से लेकर कैमरा डिस्प्ले तक , सम्पूर्ण जानकारी
Cristiano Ronaldo ने अपनी पोस्ट में क्या लिखा ?
“यह प्रोजेक्ट यूट्यूब चैनल मेरे दिमाग में लंबे समय से था अब हमें इस रियलिटी बनाने का मौका मिल गया है। मुझे हमेशा सोशल मीडिया पर फैंस के साथ जोड़ने में मजा आया है अब यूट्यूब चैनल के जरिए मुझे और भी बड़ा मंच मिलेगा फैंस मेरे परिवार और अलग-अलग देश पर मेरे ideas के बारे में जान सकेंगे । “
जाने Cristiano Ronaldo के सोशल मीडिया प्लेटफार्म के बारे में।
रोनाल्डो की बात करें तो वह फुटबॉल के साथ-साथ सोशल मीडिया पर भी बेहद पॉप्युलर है । बात करें रोनाल्डो की इंस्टाग्राम की तो 636 मिलियन फॉलोअर्स रोनाल्डो के इंस्टाग्राम आईडी पर है। जो सभी की आईडी से सबसे ज्यादा फॉलोअर्स माने जाते हैं । सिर्फ इंस्टाग्राम पेज को छोड़कर ।
वहीं यदि Facebook Page की बात करें तो वहां भी रोनाल्डो टॉप पर है । उनके फेसबुक पर 170 मिलियन फॉलोअर हैं।
वही सोशल मीडिया साइड X पर bhi रोनाल्डो छाए हुए हैं जहां उनके 112.5 मिलियन फॉलोअर्स है। यानी कि एक ऐसे एथलीट्स है जो फैंस के दिलों में बसे हुए हैं। सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाले रोनाल्डो पहले एथलीट्स है
यदि बात फुटबॉल मैदान की करें तो रोनाल्डो क्रिस्टीयानो के पास अनगिनत रिकॉर्ड्स दर्ज है ,अनगिनत मेडल है वह फुटबॉल के इतिहास में सबसे ज्यादा गोल करने वाले एथलीट्स हैं। फिलहाल रोनाल्डो सऊदी अरब की अलनासा के लिए फुटबॉल खेल रहे हैं। जबकि वह पुर्तगाली टीम के कप्तान भी हैं
कितनी नेटवर्क है ? Cristiano Ronaldo की।
फोर्ब्स के रिकॉर्ड के अनुसार अगर रोनाल्डो की नेटवर्क की बात करें तो 260 मिलियन डॉलर उनकी नेटवर्क है। वह दुनिया में सर्वाधिक कमाई करने वाले रेसलर हैं। वह एक ऐसे फुटबॉलर हैं जो 1 बिलियन डॉलर से ही अधिक कमाते हैं।
एंडोर्समेंट और खेलने के अलावा रोनाल्डो का एक खुद का बिजनेस भी है ,जिसमें वह फैशन Lifestyle के अलावा CR7 के नाम से एक होटल चैन को होस्ट कर रहे हैं।साथी में उनके होटल मदिरा में उनका एक म्यूजियम भी उपस्थित है। जहां से भी उनको काफी कमाई होती है। और सोशल मीडिया से सबसे ज्यादा कमाई करने वाले पहले एथलीट तो यही है ।
Also Read : Hindenburg Research 2024 : Something Big Soon In india , Adani के बाद Next टारगेट कौन बनेगा ?
ऐसी ही और education, bollywood, राष्टीय और अंतरराष्ट्रीय न्यूज के लिए हमारे page को share और follow करना न भूलें।
Disclaimer: यहां दी गई संपूर्ण सूचना या जानकारी सिर्फ मानताओ और जानकारी पर आधारित है। आपको यह बताना जरूरी है की totallykhabar.com किसी भी तरह की मान्यता जानकारी की पुष्टि नहीं करता किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें।