Hindenburg Reasearch 2024

Hindenburg Research 2024 : Something Big Soon In india , Adani के बाद Next टारगेट कौन बनेगा ?

89 / 100

Hindenburg Research 2024: American Short Seller From Hindenburg को लगभग हर कोई जानता होगा क्योंकि firm के चलते भारत के अरबपति कारोबारी को बेहतर नुकसान उठाना पड़ा ।पिछले साल कि घटना घटा भारत के इतिहास में हर किसी को याद रहने वाली है । खासकर देश के दूसरे सबसे अमीर इंसान और adani group के अध्यक्ष gautam adani को लेकर एक रिपोर्ट जारी की उसके बाद दैनिक ग्रुप की कंपनियों के शेयर्स डाउन हुए बल्कि पूरा का पूरा शेयर बाजार ही हिल गया I

Hindenburg Reasearch 2024

अब Hindenburg Research ने twit कर दिया है कि ,सब के कान फिर से खड़े हो गए हैं । दरअसल शनिवार की सुबह alon musk की स्वामित्व वाली x पर पोस्ट करते हुए अमेरिकी कंपनी ने भारतीय कंपनी से जुड़े एक और बड़े खुलासे का संकेत दिया है । अपनी पोस्ट में Hindenburg Research ने लिखा कि भारत में जल्दी कुछ बड़ा होने वाला है। हालांकि किस बारे में और क्या बड़ा होने वाला है ?

Hindenburg Research 2024 Big Update

इस बारे में Hindenburg ने कोई खुलासा नहीं किया है। कंपनी के इस पोस्ट को लेकर माना जा रहा है की, Hindenburg Research किसी भारतीय कंपनी के बारे में एक बड़ा खुलासा करने वाला है । January 2023 में Hindenburg ने अडानी ग्रुप पर वित्तीय अनियमिट का पोस्ट पब्लिश की थी रिपोर्ट में अदानी ग्रुप पर अत्यधिक कार्यालय शेयर प्राइस को मैनिपुलेट करके उन्हें जरूरत से ज्यादा भाव तक पहुंचाने और अकाउंटिंग में गड़बड़ी होने जैसे आरोप लगाए थे । कंपनी के शेर की कीमत में भारी गिरावट आई।

उसे समय कर दिया था । अमेरिकी शॉर्ट सलाह की रिपोर्ट अदानी एंटरप्राइजेज द्वारा जारी 2.5 बिलियन डॉलर के फॉलो अप पब्लिक आफरिंग से दो दिन पहले पब्लिश हुई थी। Adani groups रिपोर्ट में लगे सभी आरोपों का बार-बार खंडन किया है । Hindenburg Research का इस तरह से चेतावनी देना निश्चित तौर पर निवेशकों की धारणा को प्रभावित करेगा आम यूजर्स की कमेंट से भी पता चल सकता है वकील महेश जेठमलानी ने चीन से जुड़े का अमेरिकी वेबसाइट को हिडेनबर्ग से लिंक करते हुए आरोप लगाया था ।

Hindenburg Research
Hindenburg Research

कि उनकी शॉप पर इंडियन बुक रिसर्च ने अदानी को लेकर यह रिपोर्ट छपी थी जब गौतम अडानी की ग्रुप की खिलाफ अपनी रिपोर्ट जारी की थी उसके बाद अदानी ग्रुप की आइसीसीकंपनियों के शहर प्राइस में तेजी से गिरावट आई थी । रिपोर्ट जाने की पहले अदानी ग्रुप के अध्यक्ष गौतम अडानी दुनिया के टॉप फाइव अमीर लोगों में शामिल थे।

लेकिन रिपोर्ट आने की कुछ दिन बाद ही उनकी नेटवर्क आदि ही रह गई थी। और वह दुनिया के टॉप 25 अमीर की लिस्ट से भी बाहर हो गए थे । कंपनी ने रिकवरी कर ली अभी भारत के दूसरे सबसे अमीर और दुनिया के टॉप 15 रईसों में शामिल है adani।

Also Read : Paris Olympics 2024 Ceremony : पेरिस ओलंपिक में पहला गोल्ड मेडल किस देश के नाम हुआ जानें, beautiful ceremony

Gautam Adani के बाद अब किस पर टूटने वाला है Hindenburg Research का कहर?

अमेरिका की शॉर्ट सेलिंग कंपनी Hindenburg Research आपको याद होगी कि वही Short Selling पर मैं जिसे पिछले साल यानी 2023 में गौतम अडानी के अदानी ग्रुप पर एक ऐसा बम फोड़ा था , जिसे आज तक Adani Group उबर नहीं पाया है। आपको इस बारे में थोड़ा सा याद दिला देते हैं , Hindenburg Research ने साल 2023 के जनवरी महीने में adani groups पर एक रिपोर्ट जारी की थी ।

इसमें ग्रुप पर शेरों की कीमतों में छेड़खानी करने और अकाउंटिंग में धोखा देने के आरोप लगाए थे इसकी वजह से अदानी एंटरप्राइजेज को अपना 20,000 करोड रुपए का एक्टिव वापस लेना पड़ गया था । adani groups की कंपनियों के शहरों में भारी गिरावट आई थी गौतम अडानी की networth को बड़ा झटका लगा था ।और अडानी दुनिया के अरबपतियों की लिस्ट में टॉप 20 से बाहर हो गए थे ।

इस सपोर्ट के आने से पहले गौतम अडानी एलन मस्क के बाद दुनिया के दूसरे सबसे अमीर शख्स हुआ करते थे । हालांकि अदानी ग्रुप में हिडेनबर्ग के सभी आरोपों का खंडन किया था । ग्रुप अभी तक Hindenburg Research के झटके से पूरी तरह उबर नहीं पाया है। अब Hindenburg Research ने एक बार फिर से भारत में एक और बड़ा धमाका करने की बात कहती है। कंपनी x कि पोस्ट कहा है ,कि भारत में जल्द ही कुछ बड़ा होने वाला है।

Read Also: Ashish Chanchlani Net worth: जानिए कितनी है youtuber आशीष चंचलानी की Net Worth ? 2023 कि संपत्ति जानकर आप चौंक जाओगे।

क्या है ? Hindunburg Research

Hindenburg Research 2024: दरअसल Hindunburg Research एक फोरेंसिक फाइनेंशियल रिसर्च फर्म है जो, इक्विटी क्रेडिट और डेरिवेटिव्स को एनालाइज करती है । इस कंपनी की स्थापना साल 2017 में नाथन एंडरसन ने हिंडन में रिसर्च की थी । एंडरसन इजराइल में ambulance driver का काम भी कर चुके हैं । उनका कहना है पूर्ण भारी दबाव में काम करने में मजा आता है।

Hindenburg Reasearch 2024

वह हरी मार्क पोलो को अपना रोल मॉडल मानते हैं मार्क्स एक और एनालिस्ट है जिन्होंने बरन्नी में मेडॉक्स में फ्रॉड स्कीम का पर्दा फास्ट किया था । कंपनी का नाम 1937 की 6 मई को हुए हाई प्रोफाइल हिंदर वर्ग हादसे के नाम पर रखा गया है। यह हादसा अमेरिका में न्यू जर्सी के Manchester Township में हुआ था।

आखित ये Hindunburg Research company कैसे काम करती है ?

असल में Hindunburg Research किसी भी कंपनी में हो रही गड़बड़ी का पता लगती है, और फिर उसके बारे में रिपोर्ट पब्लिश करती है। कंपनी के दावा है कि ,उसकी नजर मैन मेड डिजास्टर पर रहती है। इसमें अकाउंटिंग में गड़बड़ी ,मिस मैनेजमेंट ,और छिपकर किए गए लेनदेन शामिल है । प्रॉफिट कमाने के लिए टारगेट कंपनी केखिलाफ बात लगती है ।

हिडेनबुर का दावा है कि 2017 से अब तक कम से कम 36 कंपनियों में गड़बड़ी का भंडाफोड़ कर चुकी है। अब एक बार फिर से Hindunburg Research ने x पर पोस्ट करके लिखा है कि , भारत में जल्दी कुछ बड़ा होने वाला है हालांकि किस बारे में और क्या बड़ा होने वाला है, इसके बारे में अभी हिडेनबर्ग ने कोई खुलासा नहीं किया है ।

लेकिन कंपनी की पोस्ट को लेकर ऐसा माना जा रहा है । कि किसी भारतीय कंपनी के बारे में एक बार फिर से बड़ा खुलासा हो सकता है । कुल मिलाकर अपनी नई पोस्ट के साथ Hindunburg Research फिर से चर्चा में आ गया है अभी देखना होगा कि आने वाले वक्त में Hindenburg Research किस कंपनी के बारे में और क्या बड़ा खुलासा करती है। आपको आपको जानकारी कैसी लगी कमेंट में बताएं और बने रहे totally khabar के साथ ।

Hindunburg Research
ऐसी ही और educationbollywoodराष्टीय और अंतरराष्ट्रीय न्यूज के लिए हमारे page को share और follow करना न भूलें।

Disclaimer: यहां दी गई संपूर्ण सूचना या जानकारी सिर्फ मानताओ और जानकारी पर आधारित है। आपको यह बताना जरूरी है की totallykhabar.com किसी भी तरह की मान्यता जानकारी की पुष्टि नहीं करता किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें।

आपकी याददाश्त बढ़ाने के 9 आसान तरीके 10 best Hindi albums of AR Rahman 10 Best Places for Young Professionals to Live Box office Report: पुष्पा-2 का ट्रेलर हुआ रिलीज पहले से ज्यादा खूंखार नजर आएंगे अल्लू अर्जुन। दुनियां में हमेशा खुश रहने के 9 नियम 9 best places to live for the weather in usa अगर आप में है यह 5 खूबी तो हर कोई करेगा आपको पसंद 9 Best Places to Visit in the USA 10 best international law universities in america 10 Best MBA universities in the usa