Express Accident

Kanchanjunga Express Accident : कंचनजंगा एक्सप्रेस ट्रेन से भिड़ी मालगाड़ी हादसे में 9 लोगों की मौत व 40 घायल

84 / 100

Kanchanga Express Accident in west bengal: पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग में सुबह हुई ट्रेन हादसे के बाद कंचेनजुंगा एक्सप्रेस ट्रेन के दो डिब्बे पतली से उतर गए !

Kanchanjunga Express Accident: West Bengal के दार्जिलिंग में सोमवार 17 जून 2024 सुबह तब बड़ा हादसा हो गया । जब वहां पर एक मालगाड़ी और कंचनजंगा एक्सप्रेस दोनों टकरा गई हादसे के बाद मौके पर अफरा तफरी माहौल बन गया । जबकि कई लोगों की जख्मी होने की खबर मिली लगभग 9 लोगों की मौत हो चुकी है,और 40 लोग घायल अवस्था में है।

इस हादसे के बारे में उत्तर सीमांत रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी ने पीटीआई को बताया कि पश्चिम बंगाल जाने वाली कंचनजंगा एक्सप्रेस न्यू जलपाईगुड़ी के पास मालगाड़ी से टकरा गई थी। ट्रेन अगरतला से आ रही थी और सुबह करीब 9:00 बजे यह रंगापानी के पास दुर्घटना का शिकार हो गई।

इसी बीच समाचार एजेंसी ANI की ओर से दुर्घटना के बाद का वीडियो साझा किया गया। महज 8 सेकंड के इस क्लिप मैं क्षतिग्रस्त बोगी नजर आ रही थी । इसके आसपास लोग हैरान परेशान दिखाई दिए। देखिए यह वीडियो

Kanchanjanga Express Accident का मुख्य कारण

Kanchanga Express Accident कंचनजंगा ट्रेन दुर्घटना के बाद से रेलवे बोर्ड मालगाड़ी के लोको पायलट पर हादसे का दोष मढ़ रहा रहा है। बोर्ड का कहना है कि लोको पायलट ने रंगापानी स्टेशन से टीए 912 अथॉरिटी पास लेने के बाद मालगाड़ी को खराब सिग्नलों के बीच तय लिमिट से ज्यादा गति से निकाला। इसलिए हादसा हुआ।

इस पर, ऑल इंडिया रनिंग लोको स्टाफ एसो. के उपाध्यक्ष एसएस ठाकुर ने भास्कर को बताया कि सिग्नल फेल होने पर जिस वैकल्पिक फार्म टीए 912 के जरिए ट्रेनें चलाई जाती हैं, उससे जुड़ा नियम ये भी है कि जब तक आगे वाली ट्रेन अगला स्टेशन पार न कर ले, तब तक दूसरी ट्रेन को पिछले स्टेशन से आगे नहीं बढ़ाते हैं।

  • एसोसिएशन के मुताबिक जिस पायलट पर दोष मढ़ा जा रहा, वो लगातार चार रातों से सोया नहीं था। जबकि नियम अधिकतम लगातार 2 रात ड्यूटी का है।
  • सिग्नल खराब होने की स्थिति में लोको पायलट्स को गाड़ी कैसे चलानी है, इसकी पर्याप्त ट्रेनिंग नॉर्थ-ईस्ट जोन के लोको स्टाफ को आज तक नहीं दी गई।
  • लोको पायलटों को दोषी बताने की परंपरा पुरानी है। ओडिशा में हुए कोरोमंडल रेल हादसे के बाद कहा गया कि लोको पायलट और को-पायलट मोबाइल पर क्रिकेट देख रहे थे, इसी वजह से वो सिग्नल नहीं देख पाए। जबकि, कमिश्नर सेफ्टी की जांच में पता चला कि हादसे के दो घंटे पहले से दोनों के फोन स्विच ऑफ थे।

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने Kanchanjunga Express Accident के बारे में क्या कहा ?

Kanchanga Express Accident हादसे के बाद केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने दुख के साथ खेत जताते हुए । उन्होंने एक्स पर पोस्ट किया एनएफआर जोन में हुई है दुर्भाग्यपूर्ण दुर्घटना है। युद्ध स्तर पर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है ।

रेलवे एनडीआरएफ और एसडीआरएफ साथ मिलकर काम कर रहे हैं घायलों को नजदीकी अस्पताल में शिफ्ट कराया जा रहा है सीनियर अफसर भी मौके पर है।

Kanchenjunga Express Accident Update:

Kanchenjunga Express Accident में घायल लोगों का सिलीगुड़ी के उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज और चिकित्सालय में इलाज चल रहा है। ऐसा ए एन आई ने बताया।कटिहार पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे मंडल रेल प्रबंधक सुवेंदु कुमार चौधरी ने कहा । रात से ही मरम्मत का काम शुरू कर दिया गया है कल एनजेपी की ओर अपलाइन पर इंजन का परीक्षण किया गया आधे घंटे के भीतर इसके बगल की लाइन भी बहाल कर दी जाएगी।


असम के सीएम हेमंत विश्व कंचनजंगा एक्सप्रेस एक्सीडेंट पर चिंता जताते हुए कहा क्षतिग्रस्त ट्रेन में उनके राज्य के कई सवारी यात्रा कर रहे थे। मैंने दुर्घटना के बारे में रेल मंत्री से बात की, ट्रेन त्रिपुरा से थी और असम से होकर गुजरती है ।असम से कई यात्री होंगे हम यात्रियों के बारे में चिंतित हैं ।जो भी करने की जरूरत है वह किया जाएगा।


वेस्ट बंगाल के राज्यपाल सीबी आनंद घोष, मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और भारतीय जनता पार्टी के पश्चिम बंगाल प्रमुख सुकांत मजूमदार सहित कई लोगों ने घायलों से मिलने के लिए सिलीगुड़ी में उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज का दौरा किया।

Kanchenjunga Express Accident कंचनजंगा एक्सप्रेस हादसा

Kanchanga Express Accident दार्जिलिंग जिले के सिलीगुड़ी खंड के अंतर्गत रंगा पानी स्टेशन के पास रूहिदशा में एक मालगाड़ी के टकराने के बाद कंचनजंगा एक्सप्रेस ट्रेन का एक डिब्बा हवा में लटक गया दार्जिलिंग की हुई दशा में कंचनजंगा एक्सप्रेस ट्रेन के मालगाड़ी से टकराने के बाद सियाहल्देव पूर्वी रेलवे ने रंगा पानी स्टेशन पर एक नियंत्रण डेस्क स्थापित किया

Kanchanga Express Accident

केंद्र सरकार ने Kanchanga Express Accident ट्रेन दुर्घटना के पीड़ितों के लिए बड़ा हुआ मुआवजा देने को भी घोषणा की मृत्यु के परिवारों को 10 10 लाख दिए जाएंगे। जबकि गंभीर और मामूली रूप से घायलों को क्रमशः ढाई लाख और ₹50000 देने की घोषणा की गई।

Disclaimer: यहां दी गई संपूर्ण सूचना या जानकारी सिर्फ मानताओ और जानकारी पर आधारित है। आपको यह बताना जरूरी है की totallykhabar.com किसी भी तरह की मान्यता जानकारी की पुष्टि नहीं करता किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें।

मेष राशि का आज का राशिफल (18 जनवरी 2025) कैसा रहेगा आज तुला राशी का 18 जनवरी का दिन ? 2025 में ये 5 बिजनेस आइडियाज आपको बना सकते हैं करोड़पति वजन कम करने के लिए ये 5 आसान हैबिट्स अपनाएं Google Discover पर रैंकिंग बढ़ाने के 7 सीक्रेट टिप्स AI Tools का उपयोग करके Web Stories कैसे बनाएं? 5 मिनट में अपनी वेबसाइट को Google पर रैंक करें! शिवपुरी नाग-नागिन प्रेम कहानी 2025 ठंड लगते ही क्यों कांपने लगता है शरीर? how to become a freelancer in india ?