Kolkata Doctor Rape-case

Kolkata Doctor Rape-Case 2024: Post-Mortem Report में बड़ा खुलासा, Murder से पहले आरोपी ने किया था यह काम

86 / 100

Kolkata Doctor Rape-Case 2024: West Bengal में कोलकाता की एक Government Hospital में जूनियर डॉक्टर जो Night Duty पर थीं। के साथ दुर्व्यवहार कर सामूहिक दुष्कर्म किया गया |

Junior Doctor के परिजनों ने सामूहिक दुष्कर्म का आरोप लगाया । Kolkata High Court में याचिका दायर करते हुए , जूनियर डॉक्टरों ने आरोप लगाया कि उसके दोनों कानों पर घाव के निशान थे , और उसके होंठ घायल थे ,इसलिए साफ-साफ मालूम होता है कि हमले के दौरान उसका मुंह बंद कर दिया था , या कपड़े से बांध दिया होगा । इसी के साथ जूनियर डॉक्टर की गर्दन पर काटने के निशान भी थे |

Kolkata doctor Rape-case

कोलकाता की RG मेडिकल कॉलेज में Kolkata Doctor Rape-Case ,Junior Doctor के साथ रेप और हत्या का मामला गर्माया हुआ है । महिला के साथ दुषकर्म करने बाला आरोपी भी पकड़ा गया । लेकिन यह भी बताया जा रहा है कि आरोपी कोई एक , एक से अधिक नहीं थे । Junior Doctor के पोस्टमार्टम रिपोर्ट में बड़ा खुलासा हुआ है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से जो जानकारी सामने आई हैं उसमें सभी को चौंका दिया है पोस्टमार्टम रिपोर्ट में क्या मिला है ,चलिए जानते है

Also Read : Hindenburg Research 2024 : Something Big Soon In india , Adani के बाद Next टारगेट कौन बनेगा ?

क्या है? Kolkata Doctor Rape-Case पूरी घटना

Kolkata Doctor Rape-Case : पुलिस ने ट्रेनिं डॉक्टर के परिवार को 12 अगस्त पोस्टमार्टम रिपोर्ट सोफी जिसने बताया गया कि, आरोपी ने डॉक्टर के साथ दुष्कर्म कर उसका गला दबाकर और मारपीट कर उसकी हत्या कर दी । घटना शुक्रवार सुबह 3:00 से 5:00 के बीच बताई जा रही है।

Kolkata Doctor Rape-Case Reality

डॉक्टरों का कहना है कि आरोपी ने डॉक्टर की नाक ,कला और मुंह को लगातार दबाए । गला दबाने से महिला डॉक्टर की मृत्यु हो गई। लेकिन अस्पताल संचालकों द्वारा की सफाई बताई जा रही है कि महिला डॉक्टर ने स्वयं आत्महत्या की है ।

Kolkata Doctor Rape-Case का चौकाने वाली घटना आई सामने।


Kolkata Doctor Rape-Case : पश्चिम बंगाल में जूनियर महिला डॉक्टर के साथ बलात्कार और हत्या के मामले में एक और चौंकाने वाली घटना सामने आई है। आपको बता दें कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में पीड़िता के साथ सामूहिक दुष्कर्म की आशंका जताई जा रही है।

इस Case को लेकर पीड़िता के परिजनों ने Kolkata High Court में याचिका दायर की और घटना में लिप्त आरोपियों की गिरफ्तार की मांग की । पीएम रिपोर्ट की हवाले यह बताया जा रहा है कि, पीड़िता के शरीर में 150 ML सीमन मिला है। इससे यह साफ जाहिर होता है कि उसे एक से अधिक लोगों ने दुष्कर्म किया था ।

Kolkata Doctor Rape-Case: पश्चिम बंगाल में जूनियर महिला डॉक्टर के साथ बलात्कार और हत्या

याचिका में अपील किया गया कि CBI को जांच दिए जाने से पहले पुलिस ने एक आरोपी संजय राय को गिरफ्तार किया था ।लेकिन सबूत संकेत दे रहे हैं कि ,अपराध में तीन लोग लिप्त थे इसी बीच सीएम ममता बनर्जी ने आरोप लगाया कि सीपीएम और बीजेपी बंगाल में सत्ता हथियाना के लिए बांग्लादेश की तरह प्रदर्शन करने की कोशिश कर रहे हैं ।

Also Read : Paris Olympics 2024 Ceremony : पेरिस ओलंपिक में पहला गोल्ड मेडल किस देश के नाम हुआ जानें, beautiful ceremony

एक निजी चिकित्सालय Doctor संचालक ने इस kolkata rape case के बारे में क्या कहा देखिए पूरा वीडियो।

Conclution: Kolkata Doctor rape case यह सच्चाई सामने आती है की ,सरकार पीड़ितों को न्याय न दिलाकर opposition party, के खिलाफ बोलने लग जाते हैं और समाज में धार्मिक रूप से हिंसा भड़काते हैं ।
ओलंपिक या क्रिकेट में खिलाड़ियों के सफल न होने पर शौक जताया जाता है । लेकिन एक बेटी के साथ ऐसा दुष्कर्म होने के बाद देश में कोई शौक का माहौल ही नहीं बना तो किसका हाथ है इसके पीछे। क्या सरकार ही है इसकी वजह।

जहां एक और सरकार ने कहा की ,”बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ “लेकिन बेटी पढ़ाई तो जा रही है ,लेकिन क्या सरकार उनको बचाने में ही साथ नहीं दे रही है। इस केस के बारे में आपकी क्या राय है ,कमेंट में जरूर बताएं ।
और इस पोस्ट को अधिक से अधिक शेयर करें।

Disclaimer: यहां दी गई संपूर्ण सूचना या जानकारी सिर्फ मानताओ और जानकारी पर आधारित है। आपको यह बताना जरूरी है की totallykhabar.com किसी भी तरह की मान्यता जानकारी की पुष्टि नहीं करता किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें।

आपकी याददाश्त बढ़ाने के 9 आसान तरीके 10 best Hindi albums of AR Rahman 10 Best Places for Young Professionals to Live Box office Report: पुष्पा-2 का ट्रेलर हुआ रिलीज पहले से ज्यादा खूंखार नजर आएंगे अल्लू अर्जुन। दुनियां में हमेशा खुश रहने के 9 नियम 9 best places to live for the weather in usa अगर आप में है यह 5 खूबी तो हर कोई करेगा आपको पसंद 9 Best Places to Visit in the USA 10 best international law universities in america 10 Best MBA universities in the usa