MP Today Temprature : मध्य प्रदेश में कुछ दिनों से गर्मी का दबदबा चल रहा है। यहां का टेंपरेचर अन्य कुछ राज्यों से बहुत अधिक है मध्य प्रदेश में आज लू दिखाएगी अपने सारे रंग । मध्य प्रदेश में लगभग 9 जिलों में Red alert जारी कर दिया गया है चार जिलों में yellow alert एवं 19 जिलों में Orange alert issued कर दिया गया है।
Table of Contents
MP Today Temprature : मध्य प्रदेश (Madya Pradesh ) में इन दिनों गर्मी Heat लोगों का हाल-बेहाल कर रही है। मध्य प्रदेश में दिन में तेज धूप से Temprature बहुत ज्यादा चढ़ता जा रहा है बही रात तक गर्म हवाएं लोगों को बेचैन कर रही है ,और उनकी नींद बेचैन हो रहीं है । वही मध्य प्रदेश के छोटा सा शहर जो ग्वालियर संभाग के अंतर्गत आता है, गुना में गुरुवार दिन में टेंपरेचर 46.6 डिग्री पहुंच गया ।
इस बात यह है कि, यहां पिछले 10 दिन से पारा 40 डिग्री के ऊपर बना हुआ है । इस सीजन में तेज गर्मी का यह पहला और सबसे लंबा दौर है ।वहीं प्रदेश के ज्यादातर हिस्से भी शनिवार को भीसन गर्मी की चपेट में रहे , इसी दिन खंडवा, खरगोन ,धार ,रतलाम में लू चली। खरगोन और खंडवा में Temprature 45.5 डिग्री और रतलाम में 45 डिग्री दर्ज किया गया।
इसी बीच मौसम केंद्र ने प्रदेश के 32 जिलों में heat wave का Red alert ऑरेंज अलर्ट और yellow alert जारी किया, मौसम वैज्ञानिकों की माने तो अभी तीन-चार दिन और ऐसी ही गर्मी पड़ने की बहुत ज्यादा संभावना है।
MP Today Temprature :मध्य प्रदेश का गुना रहा सबसे गर्म शहर पारा 46.6° रहा
17 में से शुरू हुआ भीषण गर्मी का दौर खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहा है। गुरुवार के दिन मध्य प्रदेश में टेंपरेचर का पर 46 डिग्री के आंकड़े को पार कर गया है। जिनमे सबसे टॉप पर शहर गुना जिला है। जिसमें गर्मी का टेंपरेचर 46.6 डिग्री रहा जो मध्य प्रदेश के अन्य शहरों से सबसे अधिक है।
जाने अन्य शहरों का MP Today Temprature कितना रहा ?
MP Today Temprature : आज किन जिलों में लु का कौन सा अलर्ट है?
Red Alert: मध्य प्रदेश में अगर रेड अलर्ट जिलों की बात करें तो निमाड़ी ,टीकमगढ़, मुरैना ,शिवपुर कला,मंदसौर, आगर मालवा ,रतलाम और राजगढ़ रेड अलर्ट के अंदर रखे गए।
Yello Alert: मध्य प्रदेश के येलो अलर्ट के तौर पर भोपाल सीहोर, रायसेन और विदिशा को रखा गया।
ओरेंज Alert: आज ऑरेंज अलर्ट में छतरपुर ,दमोह ,सागर भिंड, पन्ना ,ग्वालियर, शिवपुरी ,दतिया ,शाजापुर ,गुना अशोकनगर, धार ,इंदौर, देवास ,खंडवा खरगोन बड़वानी अलीराजपुर झाबुआ आदि को रखा गया
MP Today Temprature के 45° celcius से ऊपर वाले शहर
CITY | TEMPRATURE |
गुना | 46.6 डिग्री सेल्सियस |
राजगढ़ | 46.3डिग्री सेल्सियस |
नीमच | 46.1 डिग्री सेल्सियस |
रतलाम | 45.8 डिग्री सेल्सियस |
शाजापुर | 45.3 डिग्री सेल्सियस |
खंडवा | 45.1 डिग्री सेल्सियस |
उज्जैन | 45.0 डिग्री सेल्सियस |
Madhya Pradesh के अन्य शहरों का MP Today Temprature 2024
भोपाल | 44.4 डिग्री सेल्सियस |
इंदौर | 44.5 डिग्री सेल्सियस |
ग्वालियर | 42.4 डिग्री सेल्सियस |
जबलपुर | 41.4 डिग्री सेल्सियस |
गर्मी ने तोड़ा 10 साल का रिकॉर्ड
MP Today Temprature आपको जानकर हैरानी होगी कि दिन का तापमान 46.6 डिग्री रिकॉर्ड हुआ जो 2018 के बाद सबसे ज्यादा था। हालांकि 2022 में भी तापमान 40 डिग्री तक पहुंच चुका था लेकिन गर्मी का इतना लंबा दौर बीते 10 साल में कभी नहीं रहा। इसके साथ ही मध्य प्रदेश सबसे गर्म जिला अभी को नहीं रहा मौसम को लेकर आने वाले लगभग 5 दिनों तक कोई अच्छी खबर नहीं है।
मौसम विभाग के अनुसार (MP Today Temprature) 27 मई तक तापमान 44 डिग्री से 46 डिग्री के बीच बना रह सकता है । जैसा कि आप जानते हैं कि 25 मई से नौ तपा भी शुरू हो रहे हैं ,इसकी शुरुआती 5 दिन बेहद गर्म रहने की आशंका है ,बाद में तापमान कुछ नीचे आ सकता है।
जाने इतनी गर्मी क्यों पड़ रही है?
मौसम विभाग के मुताबिक राजस्थान के ऊपर चक्रवाती हवाओं का घेरा है । ट्रफ लाइन भी गुजर रही है ,इसके चलते बंगाल और Arabian Sea की खाड़ी से आ रही नमी बादल के रूप में भी Active हैं ।साथ में दक्षिण पश्चिम बंगाल की खाड़ी के हिस्से में निम्न दाब का क्षेत्र रहा है यह कम दबाव का क्षेत्र ही अपनी ओर नमीवा north western। हवा को खींच रहा है यह सिस्टम जब तक कमजोर नहीं पड़ेगा तब तक Temperature की गिरने की संभावना बहुत कम है।
नौतपा में तेज़ गर्मी का Alert
जैसा कि हम जानते हैं कि 25 मई से नौतपा शुरू होने वाले हैं । इस बीच में मध्य प्रदेश में भीषण गर्मी पड़ने की बहुत ज्यादा संभावना है मौसम विभाग के अनुसार कहा गया है कि इस बीच MP Today Temprature 45 से 50 डिग्री तक पहुंच सकता है।
मौसम विभाग के पूर्वानुमान में 27 तक एल का येलो अलर्ट बताया गया है वही ग्वालियर संभाग के अन्य जिलों में ऑरेंज अलर्ट है। यानी वहां गुना से भी ज्यादा बुरे हालात बने रह सकते हैं।
राजस्थान के फलौदी में पारा पहुंचा 50 डिग्री ।
राजस्थान के फलौदी में शनिवार को तापमान में 50 डिग्री सेल्सियस का आंकड़ा पार कर लिया । वर्ष 2024 की गर्मियों का यह सबसे अधिक तापमान है। फलोदी में ही वर्ष 2016 में दो बार पारा 50.5 डिग्री और 51 डिग्री पहुंच गया था बाड़मेर में तापमान 48.8 डिग्री दर्ज हुआ । राजस्थान के 10 शहरों में तापमान 40.5 डिग्री से ऊपर दर्ज किया गया
इन जिलों में 40° के पार पहुंचा MP Today temprature
MP Today Temprature : मध्य प्रदेश के पांच जिलों कोछोड़कर शेष में पारा 40 डिग्री के ऊपर ही रहा है। आपको बता दें कि गुरुवार को सबसे ज्यादा तापमान गुना में रिकार्ड किया गया, यहां पारा 46.6° रहा है।
इंदौर में 44.5° , भोपाल का 44.4° , शाजापुर में 45.3° खंडवा में 45.1° , उज्जैन में 45° , ग्वालियर में 42.4° और जबलपुर में 41.5° दर्ज किया गया । जबकि खरगोन, धार, टीकमगढ़, दमोह,शिवपुरी,सागर, नरसिंहपुर, दतिया, रायसेन, नौगांव, खजुराहो, छिंदवाड़ा, मंडला, बैतूल,उमरिया, सीधी और नर्मदापुरम में तापमान 40 से 44.6° तक रहा है।
बही नौतपा के अंतिम तीन दिन में बारिश हो सकती है ।दोपहर को 3:00 से शाम 6:00 बजे तक आसमान में अच्छे खासे बादल छाए रहेंगे। इस दौरान धूप भी बिल्कुल नहीं खुली रहेगी।
MP Today Temprature गर्मी से बचने के लिए अपनाएं ये तरीके
MP Today Tempratureहालांकि गर्मी से बचने का कोई तरीका तो नहीं है । परंतु पानी ,नारियल पानी ,या नींबू पानी ,जैसे मध्यम ठंडा तरल पदार्थ पीने से शरीर को आंतरिक रूप से ठंडा करके शरीर के तापमान को कम करने में मदद मिल सकती है। तरल पदार्थ की नियमित सेवन से निर्जलीकरण को भी रोका जा सकेगा , जो शरीर की गर्मी बढ़ने का एक प्रमुख कारण है।
इसी तरह के और latest News Post पढ़ने के लिए हमारे इस पोस्ट Tottaly khabar को शेयर करना ना भूलें। क्योंकि हम आपको ऐसे हीं 🆕 अपडेट से अवगत कराते रहेंगे।
Temprature गर्मी से संबंधित सभी जानकारियां के लिए वीडियो जरूर देखे।
May You Like This : 25 May 2024 Temprature
Today Gold Price In India
MP Today Temprature : MP में गर्मी का कहर, 7 शहरों में टेंप्रेचर 45° पार, गुना बना सबसे गर्म शहर