Today Weather

MP Today Temprature : MP में गर्मी का कहर, 7 शहरों में टेंप्रेचर 45° पार, गुना बना सबसे गर्म शहर

88 / 100

MP Bhopal Today Temprature: मध्य प्रदेश (Madya Pradesh ) में इन दिनों गर्मी Heat लोगों का हाल-बेहाल कर रही है। मध्य प्रदेश में दिन में तेज धूप से Temprature बहुत ज्यादा चढ़ता जा रहा है बही रात तक गर्म हवाएं लोगों को बेचैन कर रही है ,और उनकी नींद बेचैन हो रहीं है । वही मध्य प्रदेश के छोटा सा शहर जो ग्वालियर संभाग के अंतर्गत आता है, गुना में गुरुवार दिन में टेंपरेचर 46.6 डिग्री पहुंच गया ।

ऐसे ही लगभग 6 और शहरों में गर्मी का Today Temperature लगभग 45 डिग्री तक पहुंच गया। इस गर्मी से बचने के लिए लोग अपने मुंह पर साफी बांधकर निकल रहे हैं । भाई इंदौर ने 8 साल पुरानी रिकॉर्ड के बराबरी कर ली यहां दिन का तापमान 44.5 डिग्री पहुंच गया। मौसम विभाग के अनुसार साल 2016 में 19 मई के दिन कितना ही तापमान रिकॉर्ड किया गया था।

Today Temprature: का गुना रहा सबसे गर्म शहर पारा 46.6° रहा

17 में से शुरू हुआ भीषण गर्मी का दौर खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहा है। गुरुवार के दिन मध्य प्रदेश में टेंपरेचर का पर 46 डिग्री के आंकड़े को पार कर गया है। जिनमे सबसे टॉप पर शहर गुना जिला है। जिसमें गर्मी का टेंपरेचर 46.6 डिग्री रहा जो मध्य प्रदेश के अन्य शहरों से सबसे अधिक है।
जाने अन्य शहरों का Temperature कितना रहा ?

MP में गर्मी का कहर, 7 शहरों में टेंप्रेचर 45° पार, गुना बना सबसे गर्म शहर

Mp Today Temprature के 45° celcius से ऊपर वाले शहर

CITY TEMPRATURE
गुना46.6 डिग्री सेल्सियस
राजगढ़46.3डिग्री सेल्सियस
नीमच46.1 डिग्री सेल्सियस
रतलाम45.8 डिग्री सेल्सियस
शाजापुर45.3 डिग्री सेल्सियस
खंडवा45.1 डिग्री सेल्सियस
उज्जैन45.0 डिग्री सेल्सियस
MP Today Temprature

Madhya Pradesh के अन्य शहरों का Today Temprature 2024

भोपाल44.4 डिग्री सेल्सियस
इंदौर44.5 डिग्री सेल्सियस
ग्वालियर42.4 डिग्री सेल्सियस
जबलपुर41.4 डिग्री सेल्सियस
Madhya Pradesh के अन्य शहरों का temperature

गर्मी ने तोड़ा 10 साल का रिकॉर्ड

Today Temperature आपको जानकर हैरानी होगी कि दिन का तापमान 46.6 डिग्री रिकॉर्ड हुआ जो 2018 के बाद सबसे ज्यादा था। हालांकि 2022 में भी तापमान 40 डिग्री तक पहुंच चुका था लेकिन गर्मी का इतना लंबा दौर बीते 10 साल में कभी नहीं रहा। इसके साथ ही मध्य प्रदेश सबसे गर्म जिला अभी को नहीं रहा मौसम को लेकर आने वाले लगभग 5 दिनों तक कोई अच्छी खबर नहीं है।

मौसम विभाग के अनुसार 27 मई तक तापमान 44 डिग्री से 46 डिग्री के बीच बना रह सकता है । जैसा कि आप जानते हैं कि 25 मई से नौ तपा भी शुरू हो रहे हैं ,इसकी शुरुआती 5 दिन बेहद गर्म रहने की आशंका है ,बाद में तापमान कुछ नीचे आ सकता है।

Today Temprature
Today Temprature

जाने इतनी गर्मी क्यों पड़ रही है?

मौसम विभाग के मुताबिक राजस्थान के ऊपर चक्रवाती हवाओं का घेरा है । ट्रफ लाइन भी गुजर रही है ,इसके चलते बंगाल और Arabian Sea की खाड़ी से आ रही नमी बादल के रूप में भी Active हैं ।साथ में दक्षिण पश्चिम बंगाल की खाड़ी के हिस्से में निम्न दाब का क्षेत्र रहा है यह कम दबाव का क्षेत्र ही अपनी ओर नमीवा north western। हवा को खींच रहा है यह सिस्टम जब तक कमजोर नहीं पड़ेगा तब तक Temperature की गिरने की संभावना बहुत कम है।

नौतपा में तेज़ गर्मी का Alert

जैसा कि हम जानते हैं कि 25 मई से नौतपा शुरू होने वाले हैं । इस बीच में मध्य प्रदेश में भीषण गर्मी पड़ने की बहुत ज्यादा संभावना है मौसम विभाग के अनुसार कहा गया है कि इस बीच Today Temprature 45 से 50 डिग्री तक पहुंच सकता है।
मौसम विभाग के पूर्वानुमान में 27 तक एल का येलो अलर्ट बताया गया है वही ग्वालियर संभाग के अन्य जिलों में ऑरेंज अलर्ट है। यानी वहां गुना से भी ज्यादा बुरे हालात बने रह सकते हैं।

इन जिलों में 40° के पार पहुंचा temprature

मध्य प्रदेश के पांच जिलों कोछोड़कर शेष में पारा 40 डिग्री के ऊपर ही रहा है। आपको बता दें कि गुरुवार को सबसे ज्यादा तापमान गुना में रिकार्ड किया गया, यहां पारा 46.6° रहा है।

इंदौर में 44.5° , भोपाल का 44.4° , शाजापुर में 45.3° खंडवा में 45.1° , उज्जैन में 45° , ग्वालियर में 42.4° और जबलपुर में 41.5° दर्ज किया गया । जबकि खरगोन, धार, टीकमगढ़, दमोह,शिवपुरी,सागर, नरसिंहपुर, दतिया, रायसेन, नौगांव, खजुराहो, छिंदवाड़ा, मंडला, बैतूल,उमरिया, सीधी और नर्मदापुरम में तापमान 40 से 44.6° तक रहा है।

बही नौतपा के अंतिम तीन दिन में बारिश हो सकती है ।दोपहर को 3:00 से शाम 6:00 बजे तक आसमान में अच्छे खासे बादल छाए रहेंगे। इस दौरान धूप भी बिल्कुल नहीं खुली रहेगी।

MP Today Temprature गर्मी से बचने के लिए अपनाएं ये तरीके

हालांकि गर्मी से बचने का कोई तरीका तो नहीं है । परंतु पानी ,नारियल पानी ,या नींबू पानी ,जैसे मध्यम ठंडा तरल पदार्थ पीने से शरीर को आंतरिक रूप से ठंडा करके शरीर के तापमान को कम करने में मदद मिल सकती है। तरल पदार्थ की नियमित सेवन से निर्जलीकरण को भी रोका जा सकेगा , जो शरीर की गर्मी बढ़ने का एक प्रमुख कारण है।

इसी तरह के और latest News Post पढ़ने के लिए हमारे इस पोस्ट Tottaly khabar को शेयर करना ना भूलें। क्योंकि हम आपको ऐसे हीं 🆕 अपडेट से अवगत कराते रहेंगे।

Temprature गर्मी से संबंधित सभी जानकारियां के लिए वीडियो जरूर देखे।

भीषण गर्मी की आग Mp में temprature का कहर।

मध्य प्रदेश में सबसे ज्यादा गर्मी कहां है ?

Today Temperature

मध्य प्रदेश का सबसे ज्यादा टेंपरेचर वाला शहर ग्वालियर संभाग का गुना जिला रहा जिसमें टेंपरेचर का पर 46.6 डिग्री रहा।

मौसम का सामान टेंपरेचर कितना होता है ?

नासा के अनुसार ,पृथ्वी पर औसत-सतह का तापमान लगभग 59 डिग्री फारेनहाइट यानी की 15 डिग्री सेल्सियस है हालांकि गृह का औसत तापमान बढ़ रहा है।

तापमान का SI मात्रक क्या है ?

केल्विन, थर्मोडायनेमिक्स तापमान की SI मात्रक है, और 7 SI आधार इकाइयों में से एक है

मध्य प्रदेश गर्म है या ठंडा ?

Today Weather

मध्य भारत में मध्य प्रदेश की जलवायु उपोष्ण कटिबंधीय है अधिकांश उत्तर भारत की तरह इसमें गर्म शुष्क गर्मी होती है । जिसके बाद मानसूनी बारिश और ठंडी और अपेक्षाकृत सुष्म सर्दी होती है औसत वर्षा लगभग 1370 मिली मीटर है यह पूर्व से पश्चिम की ओर बढ़ती जाती है।

आपकी याददाश्त बढ़ाने के 9 आसान तरीके 10 best Hindi albums of AR Rahman 10 Best Places for Young Professionals to Live Box office Report: पुष्पा-2 का ट्रेलर हुआ रिलीज पहले से ज्यादा खूंखार नजर आएंगे अल्लू अर्जुन। दुनियां में हमेशा खुश रहने के 9 नियम 9 best places to live for the weather in usa अगर आप में है यह 5 खूबी तो हर कोई करेगा आपको पसंद 9 Best Places to Visit in the USA 10 best international law universities in america 10 Best MBA universities in the usa
10 Amazing facts about Virat Kohli CBSE Results 2024 : CBSE 10th ,12th Result Declared