MP Weather Today : 17 जुलाई से भारी बारिश का Alert ! जारी मध्य प्रदेश के गुना, अशोक अगर, शिवपुरी इन 3 शहरों मैं

87 / 100

Mp Weather news : मध्य प्रदेश में अलग-अलग शहरों में वर्तमान में पांच मौसम प्रणालियों बनी है । शनिवार को मध्य प्रदेश की अधिकतम जिलों में बारिश होने की संभावना है । आपको बता दें कि 16 जुलाई को बंगाल की खाड़ी में हवा की ऊपरी भाग में एक चक्रवात बनने जा रहा है ,जिससे 17 जुलाई को तेज बारिश होने का अलर्ट भी जारी किया गया है ।

17 जुलाई से पूरे प्रदेश में मानसून की गति तेजी से आने वाली है। नर्मदा पुरम, जबलपुर, शहडोल ,इंदौर ,भोपाल उज्जैन संभाग के कई जिलों में झमाझम बारिश होने का दौर शुरू होने वाला है। इनमें से यह तीन शहर हैं जिनको वारिस के लिए अलर्ट किया गया।
गुना ,शिवपुरी ,अशोकनगर यहां पहले भी हालात ऐसे बन चुके थे कि गुना में बाढ़ आने की नौबत आ चुकी थी । तो हो सकता है 17 जुलाई के बाद ऐसी संभावना बन जाए। की इन शहरों में बाड़ के हालात बन जाए इसलिए सावधान रहें।

Mp Weather : मध्य प्रदेश में अभी तक औसतन कितनी बारिश हुई?

अभी तक मध्य प्रदेश में औसतन बारिश कम हुई है। पिछले साल की तुलना में और जहां तक बात करें सबसे ज्यादा बारिश जो हुई है, वह पचमढ़ी में हुई है। लगभग 215 सेंटीमीटर अब तक का रिकॉर्ड किया गया है। और हम बात करें। गुना ,शिवपुरी में तो यहां पर जो अलर्ट जारी कर रहा है मौसम विभाग उसके अकॉर्डिंग। गुना ,शिवपुरी में औसतन 200 कम तक की बारिश हो सकती है। ऐसा मौसम विभाग का मानना है

MP Weather Today
Also Read : T20 World Cup 2024: 17 साल बाद मनाया इंडिया ने जीत का जश्न, हाथों में वर्ल्ड कप ,कंधे पर तिरंगा

मध्य प्रदेश के गुना, शिवपुरी , अशोकनगर को किया अलर्ट जारी

भारत के कुछ राज्य में बहुत ही तेज बारिश होने की आशंका जताई जा रही है? जिसमें मध्य प्रदेश ( MP Weather) के कुछ क्षेत्र जैसे कि गुना अशोकनगर शिवपुरी शिवपुरी में बहुत ज्यादा बारिश होने की संभावना जताई जा रही है। पिछले तीन दिनों से मौसम विभाग यह चेतावनी जारी कर रहा है कि हो सकता है गुना और शिवपुरी में बहुत तेज और भारी बारिश के साथ तूफान, आंधी, बिजली कड़कना यह सारी घटनाएं हो सकती हैं।


और इस भारी बारिश के कारण हो सकता है कि कई जगहों पर जल भराव या बाढ़ जैसी संभावनाएं हो जाए । तो मौसम विभाग ने लोगों को सुरक्षित रखने के लिए अधिसूचना भी जारी कर दिया।

MP Weather Update : 2021 में गुना में बन चुके थे बाढ़ जैसे हालात

Mp Weather : आपको बता दें की पहले भी गुना में बहुत तेज बारिश के साथ में तूफान आया था जिसमें बाढ़ जैसे हालात हो गए थे। हो सकता है इस बार भी वैसा हो जाए तो इसलिए गुना, शिवपुरी और अशोकनगर के लोगों को सावधानी रखने की आवश्यकता है ।

Today weather news

इस बार अब तक गुना से शिवपुरी ,अशोकनगर शिवपुरी में जो बारिश हुई है वो कुछ इस तरीके से हुई है कि कभी कम कभी ज्यादा और इसकी वजह से गर्मी जो है, वह अपने उच्च स्तर पर है।

Mp Weather Today: मौसम विभाग ने बताएं कि पूरे मध्य प्रदेश में अब तक 5% बारिश कम हुई है यदि पश्चिम प्रदेश की बात करें तो यहां बारिश का स्टार सामान्य है। यदि बात करें प्रदेश की राजधानी भोपाल की तो अभी तक 260 मिली लीटर के आसपास बारिश होनी चाहिए थी लेकिन अब तक 326 मिली मीटर तक बारिश हो चुकी है।

Also Read: Weather Today : जानें आज 11 july 2024 कैसा रहेगा मौसम का हाल ?

पिछले 24 घंटे में इन जिलों में होगी भारी बारिश।

Mp Weather : मध्य प्रदेश की कुछ जिलों में 17 जुलाई के बाद भारी बारिश होने की संभावना है अगर उन जिलों की बात की जाए तो वह इंदौर, उज्जैन, रीवा, जबलपुर, भोपाल, शिवपुरी, अशोकनगर जैसे जिले हैं जिनमे( Today Mp Weather ) के अनुसारभारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया ।

mp weather

बिजली कड़कने और तेज बारिश में क्या उपाय करें?

यदि बिजली कड़के तेज बारिश हो, बादल फटे तो ऐसी स्थिति में आप किसी पेड़ के नीचे ना बैठे और ना ही किसी जगह पर खड़े हो जो गीला क्षेत्र हो। आप किसी सुखी जगह पर जाकर , सुखी जगह हो। वहां पर आप आकर लेकर बैठ सकते हैं या फिर किसी जगह को ढूंढ ले।

Note:-ऐसी ही और education, bollywood, राष्टीय और अंतरराष्ट्रीय न्यूज के लिए हमारे page को share और follow करना न भूलें।
Disclaimer: यहां दी गई संपूर्ण सूचना या जानकारी सिर्फ मानताओ और जानकारी पर आधारित है। आपको यह बताना जरूरी है की totallykhabar.com किसी भी तरह की मान्यता जानकारी की पुष्टि नहीं करता किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें।
आपकी याददाश्त बढ़ाने के 9 आसान तरीके 10 best Hindi albums of AR Rahman 10 Best Places for Young Professionals to Live Box office Report: पुष्पा-2 का ट्रेलर हुआ रिलीज पहले से ज्यादा खूंखार नजर आएंगे अल्लू अर्जुन। दुनियां में हमेशा खुश रहने के 9 नियम 9 best places to live for the weather in usa अगर आप में है यह 5 खूबी तो हर कोई करेगा आपको पसंद 9 Best Places to Visit in the USA 10 best international law universities in america 10 Best MBA universities in the usa