NEET UG 2024: सन 2024 में नीत यूजी एक्जाम लगभग 23 लाख विद्यार्थियों ने फॉर्म अप्लाई किया और अपने एग्जाम के लिए उपस्थित रहे लेकिन इसी बीच NTA national t agency ने कर दिया उन विद्यार्थियों की जिंदगी के साथ scam। और परीक्षा के एक दिन पहले ही कर दिया NEET UG 2024 Questions paper’ को leak।
NTA ने विद्यार्थियों के विश्वास , मेहनत पर पानी फेर दिया क्योंकि विद्यार्थियों को लगता है की मेहनत करके नीट एग्जाम को क्रैक किया जा सकता है। पढ़ाई करके उसका भविष्य सुधर जाएगा लेकिन NTA ने विद्यार्थियों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर NEET UG 2024 के क्वेश्चन पेपर को leak करके एक बड़ा scame कर दिया मेहनती विद्यार्थियों के साथ ।
NEET UG 2024:NTA DG को भी हटाया ,NEET PG भी स्थगित
NEET UG 2024 परीक्षा में इसके मामले में गिरी केंद्र सरकार ने Saturday को पहली बड़ी कार्रवाई की है। केंद्र की नियुक्ति संबंधी समिति ने Saturday रात NDA नेशनल टेस्टिंग एजेंसी के director general डिग्री सुबोध सिंह को पद से हटा दिया अब कर्नाटक के 1985 के रिटायर्ड आईएएस अफसर प्रदीप सिंह खारोला को डिग्री का अतिरिक्त प्रभार सौंप दिया गया।
वे permanent appointment होने तक इस पद पर रहेंगे सुबोध सिंह जून 2000 23 में डीजी बने थे। उन्हें फिलहाल नई पौष्टिक नहीं दी गई है NEET UG 2024 में गड़बड़ी UGC नेट रद्द होने और सीएसआईआर नेट स्थगित होने के चलते सरकार पर कार्रवाई का दबाव था।
Read More: NEET UG 2024 : फिर से होगी NEET UG EXAM, Question Paper’ हुआ लीक,1000 से ज्यादा कैंडिडेट्स के एडमिट कार्ड होंगे जारीOMAN vs ENG T20 World Cup 2024 Highlights : इंग्लैंड ने ओमान को सिर्फ 19 गेंद पर 8 विकेट से शिकस्त दी
NEET UG 2024 मैं ग्रीस मार्क्स देने वाले विद्यार्थियों का क्या होगा?
NEET UG 2024 के अलावा कई ऐसी परीक्षा में गड़बड़ी के बीच केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने रविवार को होने वाली नीत पीजी परीक्षा स्थगित करती इसका आयोजन आयुर्विज्ञान में राष्ट्रीय परीक्षा बोर्ड करता है परीक्षा की नई तारीख बाद में घोषित होगी देश की 41507 पीजी मेडिकल सीटों के लिए 2 लाख से ज्यादा विद्यार्थियों ने फॉर्म फिल किए थे परीक्षा देश के 350 से ज्यादा मेडिकल कॉलेज में होनी थी नीत यूजी में ग्रेस मार्क पाने वाले 1563 पर विद्यार्थियों के लिए 6 सेंटरों पर रविवार को दोबारा परीक्षा होगी।
लगभग यह सभी जानते हैं कि वैसे ही हमारे विद्यार्थियों पर जबरदस्त प्रेशर रहता है ।पढ़ाई को लेकर बहुत सीरियस और तनाव में रहते हैं। इसी बीच अगर उनके साथ एग्जाम में स्कैन हो तो सोचिए जरा क्या होगा उन विद्यार्थियों का जो 18 18 घंटे पढ़कर एग्जाम की तैयारी करते हैं। अंत में उनको पता चले कि जिस परीक्षा में उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया उसे परीक्षा में scam हो गया।
वैसे भी यदि देखा जाए तो मेडिकल कॉलेज की देश में बहुत ज्यादा कमी है। सीटों की कमी है,वहीं यदि एग्जाम भी अच्छे से नहीं कराए जाएं तो विद्यार्थी भविष्य के साथ खिलवाड़ हो रहा है। विद्यार्थी को क्या उम्मीद रहेगी और सरकार से जो एक एग्जाम भी अच्छे से conduct नहीं करा ।
Neet Exam Book Buy This Link: https://amzn.to/3RAZBEX
NEET UG 2024 Re EXAM New update:
नई दिल्ली (NEET UG 2024 Re EXAM): NEET UG EXAM 5 में 2024 को हुई थी तब से ही मेडिकल एंट्रेंस एग्जाम चर्चा में है नीत यूजी पेपर लीक होने का मामला सुप्रीम कोर्ट में है नीत यूजी पेपर लीक इसके तार अलग-अलग राज्यों में जुड़े हुए पाए गए बड़ी संख्या में विद्यार्थी नीतू की परीक्षा का दोबारा आयोजन करवाना चाहते हैं हालांकि फिलहाल नीत यूजी री एग्जाम में सिर्फ वही कैंडिडेट शामिल हो पाएंगे जिन्हें इस परीक्षा में ग्रेस मार्क्स मिले थे
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी NTA नीत यूजी री एग्जाम के एडमिट कार्ड रिलीज कर दिए । कैंडिडेट नीट की ऑफिशल वेबसाइट neet.ntaonline.in से एग्जाम एडमिट कार्ड 2024 डाउनलोड कर सकते हैं। किसी भी विद्यार्थी को एडमिट कार्ड के बिना NEET UG 2024 Re EXAM देने की इजाजत नहीं मिलेगी । अपने एप्लीकेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ जैसी डिटेल्स के जरिए नीत यूजी री एग्जाम एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
यहां हुए NEET UG 2024 एग्जाम लीक परीक्षा से पहले ।
बिहार पुलिस की आर्थिक अपराध यूनिट में शनिवार को अपनी जांच रिपोर्ट सभी वैज्ञानिक साक्ष्य नई दिल्ली में शिक्षा मंत्रालय को दे दिए । बताया गया है कि NEET UG 2024 की परीक्षा शुरू होने के पहले ही हजारीबाग के ओएसिस स्कूल से पेपर लीक हुआ था दरअसल जिस बुकलेट नंबर 6136 488 का पेपर पटना में माफिया के व्हाट्सएप पर आया था।
पर वे बुकलेट इसी स्कूल को मिली थी बुकलेट जिस वक्त से में स्कूल पहुंची थी उससे भी छेड़छाड़ मिली है ।जांच एजेंसी पता लग रही है कि प्रश्न पत्र वेयरहाउस बैंक आने के दौरान या बैंक से परीक्षा केंद्र पहुंचने के बीच उठाया गया। फिलहाल 8 जुलाई को इस मामले की सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई को नहीं है इसलिए जांच अधिकारी कौन है।
सुप्रीम कोर्ट ने नई याचिका की जारी NEET UG 2024 एग्जाम के खिलाफ़।
NEET UG 2024 फर्जीवाड़ी की जांच सीबीआई और ईडी ने करने के लिए सुप्रीम कोर्ट में शनिवार को एक और याचिका दायर की। इसे 10 परीक्षार्थियों ने दाखिल किया है बता दें कि कोर्ट में अब तक 40 आ चुका है आ चुकी हैं।