OMAN vs ENG T20 World Cup 2024

OMAN vs ENG T20 World Cup 2024 Highlights : इंग्लैंड ने ओमान को सिर्फ 19 गेंद पर 8 विकेट से शिकस्त दी

85 / 100

OMAN vs ENG T20 World Cup 2024 Highlights : T20 वर्ल्ड कप 2024 में ग्रुप बी में इंग्लैंड तीन अंको के साथ 3rd स्थान पर है । T20 World Cup 2024 के 28वें मैच में जो की 14 जून 2024 को हुआ, ओमान और इंग्लैंड का आमना सामना हुआ । गुरुवार को एंटीगोवा में डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड ने धमाकेदार जीत दर्ज की मात्र 19 गेंद पर ही 8 विकेट से ओमान को हराकर सुपर 8 में पहुंचने की उम्मीदों को इंग्लैंड ने बरकरार रखा ।

OMAN vs ENG T20 World Cup 2024 मैच में इंग्लैंड ने Oman पर रिकॉर्ड अंदाज में जीत दर्ज की। Groop B के मुकाबले में इंग्लैंड ने ओमान को 8 विकेट से हराया । पहले बल्लेबाजी करते हुए ओमान की टीम 13.2 ओवर में मात्र 47 रन पर ऑल आउट हो गई । यह उसका T20 World Cup 2024 इतिहास का सबसे छोटा स्कोर रहा। जवाब में इंग्लैंड ने मात्र 3.1 ओवर में 2 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया।

इंग्लिश टीम ने यह मुकाबला 101 गेंद शेष रहते अपने नाम किया, जो T20 World Cup 2024 इतिहास में सबसे तेज जीत है। यह टी20 फॉर्मेट में किसी फुल मेंबर टीम की सबसे तेज जीत भी रही। मैच में कुल 100 गेंदें भी नहीं फेंकी गईं। ओमान ने 80 और इंग्लैंड ने 19 गेंद खेली। मैच सिर्फ 99 गेंदों में ही पूरा हो गया।

OMAN vs ENG : T20 World Cup 2024 मैं सबसे कम टीम SCORE Record

इंग्लैंड टॉस जीतकर भी गेंदबाज करने का फैसला कर लिया सर विवियन रिचर्ड स्टेडियम मे कहर बरपाया। इंग्लैंड टीम की गेंदबाजी के आक्रमण के आगे पवन की टीम मात्र 13.2 ओवर में 47 रन पर ढेर हो गई। आपको बता दें यह T20 World Cup 2024 के इतिहास में चौथा सबसे कम टीम स्कोर रहा है।

OMAN vs ENG T20 World Cup 2024 Highlights:Totally khabar

T20 World Cup 2024 Schedule And All Match Time,Date

क्रिकेट दुनिया का सबसे लोकप्रिय और सबसे ज्यादा देखे जाने वाला या खेले जाने वाला खेल है । इसका लुप्त हर क्रिकेट प्रेमी उठाता है । इस बार T20 वर्ल्ड कप 2024 का आयोजन USA और वेस्टइंडीज की सह में मेज़बानी में किया जा रहा है। टूर्नामेंट की शुरुआत 1 जून 2024 से हो चुकी है ।

  • इसमें इंडिया ने सुपर आर्ट में अपना स्थान पक्का कर लिया है
  • T20 वर्ल्ड कप 2024 में कुल 20 टीमों ने भाग लिया ।और टूर्नामेंट में कुल 55 मैच खेले जाएंगे।
  • आईसीसी T20 World Cup 2024 के ब्रांड एंबेसडर क्रिस गेल, उसैन बोल्ट, युवराज सिंह और शाहिद अफरीदी हैं।
  • यह पहला अफसर होगा जब USA किसी प्रमुख क्रिकेट टूर्नामेंट की मेजबानी कर रहा है।

T20 World Cup 2024: अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ICC ने 9th पुरुष T20 क्रिकेट विश्व कप टूर्नामेंट की घोषणा कर दी है । उसमें दुनिया की टॉप टीम हिस्सा ले रही है । 26वे मैच में india ने USA को शिकस्त देकर सुपर 8 में अपना स्थान बना लिया ।

यह भी पढ़े:- : OMAN vs ENG T20 World Cup 2024 Highlights : इंग्लैंड ने ओमान को सिर्फ 19 गेंद पर 8 विकेट से शिकस्त दी

IND vs USA Highlights,T20 World Cup 2024 : अमेरिका को हराकर 8 वे स्थान पर पंहुचा India

OMAN vs ENG T20 World Cup 2024: सुपर 8 में इंग्लैंड कैसे पहुंच सकता है?

OMAN vs ENG T20 World Cup 2024: आपको बता दें कि ग्रुप बी इंग्लैंड तीन अंको के साथ 3rd स्थान पर है । स्कॉटलैंड के मुकाबले में इंग्लैंड का ग्रुप बी का पहला मैच बारिश की भेंट चढ़ गया था । या फिर यों कहैं और ऑस्ट्रेलिया से उसे हार का सामना करना पड़ा था इस चीज से इंग्लैंड ने रन रेट स्कॉटलैंड से काफी बेहतर हो गया सुपर 8 में पहुंचने के लिए आखिरी मैच में इंग्लैंड को जीतना होगा और स्कॉटलैंड की हार की दुआ करनी होगी ।

आदिल रशीद OMAN VS ENG रहे मैच के स्टार ?

इंग्लैंड के आदिल रशीद ने ओमान पर स्पिन का शिकंजा कसा। लेग स्पिनर रशीद ने 4 ओवर की गेंदबाजी में सिर्फ 11 रन देकर ओमान के 4 विकेट चटकाए। वे प्लेयर ऑफ द मैच रहे।

OMAN vs ENG T20 World Cup 2024: इस मुकाबले के अन्य प्रभावी प्रदर्शन कौन से रहे?

OMAN vs ENG T20 World Cup 2024 : इंग्लैंड के तीन गेंदबाज पूरे मैच में हावी रहे। रशीद के अलावा पेसर वुड और आर्चर ने 3-3 विकेट झटके। दोनों गेंदबाजों ने 3+ ओवर की गेंदबाजी में सिर्फ 12-12 रन खर्चे। वर्ल्ड कप के किसी मैच में पहली बार तीन गेंदबाजों ने एकसाथ 3-3 विकेट लिए। किसी टी20 इंटरनेशनल पारी में सिर्फ पांचवां मौका रहा, जब सभी 10 विकेट 3 गेंदबाजों ने बांटे। ओमान के शोएब खान (11) दहाई के आंकड़े तक पहुंचने वाले इकलौते बल्लेबाज रहे।

OMAN vs ENG T20 World Cup 2024 Highlights

OMAN vs ENG T20 World Cup 2024 के इस अहम मैच के मायने क्या ?

इंग्लैंड की सुपर-8 की उम्मीदों को मजबूती मिली है। टीम के 3 मैचों में 3 अंक हो गए हैं और अब उसका नेट रन रेट स्कॉटलैंड से बेहतर हो गया है। ओमान के खिलाफ मैच से पहले इंग्लैंड का नेट रन रेट -1.80 था और अब +3.80 के नेट रन रेट के साथ इंग्लिश टीम बेहतर स्थिति में है। स्कॉटलैंड का नेट रन रेट +2.164 है। हालांकि, अब इंग्लैंड को ऑस्ट्रेलिया-स्कॉटलैंड के नतीजे पर निर्भर रहना होगा।

यह भी पढ़े:- : OMAN vs ENG T20 World Cup 2024 Highlights : इंग्लैंड ने ओमान को सिर्फ 19 गेंद पर 8 विकेट से शिकस्त दी

WI vs NZ T20 World Cup 2024 Highlights: न्यूजीलैंड को हराकर वेस्टइंडीज ने सुपर 8 में अपना स्थान बनाया

आपकी याददाश्त बढ़ाने के 9 आसान तरीके 10 best Hindi albums of AR Rahman 10 Best Places for Young Professionals to Live Box office Report: पुष्पा-2 का ट्रेलर हुआ रिलीज पहले से ज्यादा खूंखार नजर आएंगे अल्लू अर्जुन। दुनियां में हमेशा खुश रहने के 9 नियम 9 best places to live for the weather in usa अगर आप में है यह 5 खूबी तो हर कोई करेगा आपको पसंद 9 Best Places to Visit in the USA 10 best international law universities in america 10 Best MBA universities in the usa