Paris Olympic 2024 : जैसा कि सभी जानते हैं कि 2024 में पेरिस ओलंपिक की शुरुआत 26 जुलाई को हुई थी जिसका उद्घाटन समारोह पूरे विश्व भर में चर्चा का विषय बन गया अब यह खेल समाप्त होने वाला है जिसका समापन 11 अगस्त को होना है।
Paris Olympic 2024 से बाहर क्यों हुईं smimmer luana Alonsa किसे पता था, की खूबसूरत होना भी एक गुनाह है। अक्सर लोग अपनी खूबसूरत को लेकर न जाने क्या कितना कुछ कर जाते हैं । लेकिन कौन जानता था जब की Paris Olympic 2024 में आप जाओगे तो आपका खूबसूरत होना ही सबसे बड़ा गुनाह होगा।
Also Read : Hindenburg Research 2024 : Something Big Soon In india , Adani के बाद Next टारगेट कौन बनेगा ?
Luana Alonsa कि पेरिस ओलंपिक से बाहर होने की पूरी सच्चाई।
Paris Olympic 2024 से अब तक कई चौंकाने वाली खबरें सामने आई है । जिनमें से एक खबर है Luana Alonso, की जो की बेहद खूबसूरत तैराकी है । जिनको ओलंपिक से बाहर कर दिया गया । और ओलंपिक से बाहर करने की वजह है उसकी खूबसूरती। आपको बता दें कि ओलंपिक में भाग लेने वाली यह smimmer जो महज 20 साल की हैं।
Luana Alonso को ओलंपिक से बाहर कर दिया है क्योंकि वह बहुत ज्यादा खूबसूरत है। उनकी खूबसूरती की वजह से बाकी खिलाड़ियों को Destruction हो रहा था । जिसके कारण उसकी घर वापसी का आदेश दे दिया गया।एक रिपोर्ट के अनुसार उनको Paris Olympic 2024 से निकलने की वजह बताई गई की जो कपड़े पहनती हैं, और उनका नेचर टीम के माहौल को खराब कर रहा था ।
वही यह भी कहा जा रहा है । Luana ओलंपिक में अपनी टीम को सपोर्ट करने के बजाय disneyland घूमने के लिए Olympic Village से बाहर चली गई थी । साथ ही वह आधिकारिक किट में दिए गए कपड़ों के बजाय अपने खुद के कपड़े पहनकर Olympic Village में घूम रही थी । यह खबर आग की तरह फैल रही थी, लेकिन इस बीच खुद Luana ने इन खबरों को झूठा बताते, चुप्पी तोडी सोशल मीडिया के जरिए इस खबर की पोल खोली है ।
“Beutiful” paraguayan Luana Alonso ने Paris Olympic के बारे में क्या कहा
Luana alonsa : उन्होंने पोस्ट करते हुए कहा मैं बस यह स्पष्ट करना चाहती थी कि, मुझे कभी भी कहीं से हटाया या निष्कासित नहीं किया गया। गलत जानकारी फैलाना बंद करें मैं कोई बयान नहीं देना चाहती, लेकिन मैं झूठ का असर भी अपने ऊपर नहीं होने दूंगी । यानी कि जो हर तरफ खबर आपकी तरफ फैल रही थी वह सच नहीं है । जिसका खुलासा Luana द्वारा ने किया है ।
आपको बता दे 27 जुलाई को महिलाओं की 100 मीटर in the butterfly event हिस्सा लिया था । जहां वह सेमीफाइनल के लिए अपनी जगह पर कि नहीं कर पाई, और 0.24 से हार गई । जिसके बाद उन्होंने अपने रिटायरमेंट के घोषणा भी कर दी थी । और संन्यास का ऐलान करते हुए कहा कि, यह अब आधिकारिक है ,मैं तेराकी से संन्यास ले रही हूं, समर्थन के लिए आप सभी को बहुत-बहुत धन्यवाद क्षमा करें praguayan ।
साथ ही वो एक दूसरे पोस्ट में लिखती है smimming
मुझे सपने देखने की अनुमति देने के लिए धन्यवाद आपने मुझे लड़ना ,प्रयास करना ,बलिदान , द्रद्ता,अनुशासन और बहुत कुछ सिखाया । मैंने तुम्हें अपने जीवन का हिस्सा दिया और मैं इस दुनिया की किसी भी चीज के लिए नहीं बदलूंगी क्योंकि मैं अपने जीवन का सबसे अच्छा अनुभव जिया ।
तुमने मुझे हजारों खुशियां दी दूसरे देशों के दोस्त दिए जिन्हें मैं हमेशा अपने दिल में रखूंगी अदिति अवसर या अलविदा नहीं है जल्द ही आपसे मुलाकात होगी। आपको बता दें कि Luana Alonso मात्र 20 साल की है , और उन्होंने संन्यास की घोषणा करदी है । वह पेरिस ओलंपिक से पहले 17 साल की उम्र में टोक्यो ओलंपिक में भाग ले चुकी है ।
Also Read : Paris Olympics 2024 Ceremony : पेरिस ओलंपिक में पहला गोल्ड मेडल किस देश के नाम हुआ जानें, beautiful ceremony
Paris Olympic 2024 opening ceremony Celebration
paris olympics 2024 सेरेमिक बहुत ही हर्ष उल्लास का समय है । रोशनी में जगमगाता हुआ Eiffel Tower डांस करते हुए लोग अच्छी Opening Ceremony की अद्भुत झांकियां, आपको बता दें कि पेरिस की सीन नदी पर हुए ऐतिहासिक ओपनिंग सेरेमनी के साथ पेरिस में ओलंपिक खेलों की शुरुआत हो गई ।
इसी के साथ 2024 paris olympics अब आधिकारिक तौर पर शुरू हो चुका है । यह पहली बार हुआ है कि किसी ओलंपिक की ओपनिंग सेरिमनी किसी स्टेडियम में न होकर नदी के किनारे हुई । इसलिए सेरेमनी 2024 ऐतिहासिक रहेगी । पूरे विश्व की नज़रें 15 दिनों तक ओलंपिक खेलों पर रहेंगी। लेकिन आपको बता दें की इश्से पहले सभी की नजरे Opening Ceremony पर टिकी रह गई । यहां पर कुछ ओपनिंग सेरेमनी की झलक दिखाई जाएगी।
Paris Olympic 2024 में किन-किन देशों ने भाग लिया ?
आपको बता दें कि पहले ओलंपिक 2024 में लगभग 206 वर्तमान देशों ने भाग लिया है । जिनमें से कुछ है अफ़गानिस्तान, अल्बेनिया, अल्जीरिया,अमेरिका समूह एंडोरा ,अंगोरा ,एंटीगुआ और बरमूडा ,अर्जेंटीना ,अरूबा ऑस्ट्रिया , अज़रबैजान , बहरीन, बांग्लादेश ,इंडिया ,भूटान ब्राज़ील, बुल्गारिया, कंबोडिया, कागज का टुकड़ा ,चिल्ली चीन ,कोलंबिया ,क्रोशिया ,डेनमार्क ,मिश्रा,
और फिनलैंड फिजी ,जर्मनी, ग्रेट ब्रिटेन , इराक ,ईरान इंडोनेशिया आइसलैंड ,कज़ाख़िस्तान, उत्तर कोरिया ,दक्षिण कोरिया किर्गिस्तान, लक्जमबर्ग, मेडागास्कर ,मलावी मलेशिया नामीबिया, न्यू जीलैंड ,नाइजर ,पाकिस्तान, फिलिस्तीन पनामा ,पपुआ न्यू गिनी ,रोमानिया,आदि ऐसे ही 206 देश है जिन्होंने Paris Olympic 2024 में हिस्सा लिया ।
Paris Olympic 2024 मैं किन-किन खेलों की प्रतिस्पर्धा हुई ।
आपको बता दें कि Paris Olympic 2024 में 16 खेलों में भारतीय एथलीट हिस्सा ले रहे हैं । जिसमें तीरंदाजी बैडमिंटन, एथलेटिक्स, मुक्केबाजी , घुड़ सवारी, गोल्फ ,जूडो, रोइंग ,शूटिंग ,स्विमिंग ,टेबल टेनिस और टेनिस में कुल मिलाकर 69 पदक स्पर्धा शामिल है।
ऐसी ही और education, bollywood, राष्टीय और अंतरराष्ट्रीय न्यूज के लिए हमारे page को share और follow करना न भूलें।
Paris Olympic 2024 में किन-किन देशों ने भाग लिया ?
ओलंपिक 2024 में लगभग 206 वर्तमान देशों ने भाग लिया है । जिनमें से कुछ है अफ़गानिस्तान, अल्बेनिया, अल्जीरिया,अमेरिका समूह एंडोरा ,अंगोरा ,एंटीगुआ और बरमूडा ,अर्जेंटीना ,अरूबा ….
Paris Olympic 2024 मैं किन-किन खेलों की प्रतिस्पर्धा हुई ।
Paris Olympic 2024 में 16 खेलों में भारतीय एथलीट हिस्सा ले रहे हैं । जिसमें तीरंदाजी बैडमिंटन, एथलेटिक्स, मुक्केबाजी , घुड़ सवारी, गोल्फ ,जूडो, रोइंग ,शूटिंग ,स्विमिंग ,टेबल टेनिस और टेनिस में कुल मिलाकर 69 पदक स्पर्धा शामिल है।
Disclaimer: यहां दी गई संपूर्ण सूचना या जानकारी सिर्फ मानताओ और जानकारी पर आधारित है। आपको यह बताना जरूरी है की totallykhabar.com किसी भी तरह की मान्यता जानकारी की पुष्टि नहीं करता किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें।