Sandeep Maheshwari Net Worth 2024: कितना कमाते हैं ? Youtuber संदीप महेश्वरी , जानिए उनकी सफलता की कहानी

88 / 100

Sandeep Maheshwari Net Worth: संदीप महेश्वरी फिलहाल 2024 में Networth 5 मिलियन डॉलर अर्थात 41 करोड रुपए है। उनकी कमाई मुख्य रूप से सेमिनार Social media platforms ,youtube परामर्श और ब्रांड सहयोग आदि से प्राप्त होती है।

कौन है ये Sandeep Maheshwari?

Sandeep Maheshwari एक भारतीय उद्यमी, प्रेरक और पेशेवर फोटोग्राफर हैं। उनकी सफलता की कहानी शुरू होती है एक competition से इसमें उन्होंने 2003 में मात्र 10 घंटे में 122 मॉडलों की 10000 से अधिक तस्वीरें लेकर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया था ।

संदीप महेश्वरी का जन्म 28 सितंबर 1980 को न्यू दिल्ली में हुआ। यह लेखक, प्रेरक , वक्ता ,फोटोग्राफर उद्यमी यूट्यूब है । इनका एक वेबसाइट भी है जिसका नाम है Imagebajar.com यह जीवन परिवर्तनकारी सेमिनार मोटिवेशनल सत्र आयोजित करने वाले प्रेरक वक्ता माने जाते हैं ।

इनके पिता का नाम रूप किशोर माहेश्वरी और उनकी माता का नाम शकुंतला रानी महेश्वरी है । इनकी एक और ऑफिशल वेबसाइट भी है जिसका नाम है sandeepmaheshwari.com।

Sandeep Maheshwari Net worth

Also Read :Ashish Chanchlani Net worth: जानिए कितनी है youtuber आशीष चंचलानी की Net Worth ?

Sandeep Maheshwari इतने पैसे कैसे कमाते हैं?

लोगों द्वारा सबसे लोकप्रिय सवाल यही है कि, संदीप महेश्वरी कमाते कैसे हैं ? तो आपको बता दें सबसे पहले ,संदीप की यूट्यूब ,इंस्टाग्राम और फेसबुक से सोशल मीडिया पर लाखों Followers है । जब आपके पास इतनी बड़ी संख्या में Followers हूं तो अपने फॉलोवर्स से पैसे कमाने की कई तरीके होते हैं संदीप माहेश्वरी के आगे कुछ स्रोत इस प्रकार है।

संदीप माहेश्वरी के दो यूट्यूब चैनल हैं पहला है sandeep maheshwari और दूसरा है sandeep maheshwari spirituality जिम क्रमशः 28.5 मिलियन और 1.67 मिलियन से ज्यादा सब्सक्राइबर्स हैं। संदीप महेश्वरी को द इकोनॉमिक ,टाइम्स इंडिया टुडे ,आदि बहुत सारे चैनलों पर दिखाया गया है । वह स्टॉक पोर्टफोलियो कंपनी इमेज बाजार के संस्थापक और CEO भी हैं ।

इस इमेज बाजार में कई तरह के ऐसे इमेज होते हैं जो लोगों को अपने प्लेटफार्म के लिए बहुत आवश्यक होते हैं और वह इमेज बाजार से इमेज खरीद कर अपने प्लेटफार्म पर उसे करते हैं इस प्रकार इमेज बाजार से sandeep maheshwari इनकम करते हैं जो करोड़ों में होती है।

अगर इस वेबसाइट पर बात करें की कितनी कमाई होती है तब को बता दें कि इस वेबसाइट में ₹220000 विजिटर आते हैं । और उनका अधिकांश ट्रैफिक ऑर्गेनिक ट्रैफिक गूगल होता है । संदीप अकेले इस वेबसाइट से हर साल कई मिलियन रुपए कमा रहा है होंगे।

संदीप महेश्वरी को कौन-कौन से पुरस्कार मिले?

  • ब्रिटिश उच्च आयोग के एक प्रभाव ब्रिटिश काउंसिल द्वारा युवा रचनात्मक उद्यमी पुरस्कार
  • एंटरप्रेन्योर इंडिया सम्मिट द्वारा वर्ष 2013 का क्रिएटिव एंटरप्रेन्योर पुरस्कार।
  • ग्लोबल यूथ मार्केटिंग फोरम द्वारा स्थापित स्टार युद्ध अचीवर अवार्ड दिया गया
  • “ईटी नाउ “टेलीविजन चैनल द्वारा पायनियर का टुमारो अवार्ड।

sandeep maheshwari को YouTube से कितनी आय होती है?

सफल youtubers को YouTube पर विज्ञापन दिखाकर पैसे कमाने का एक हम तरीका होता है। जब आपके यूट्यूब चैनल पर विज्ञापन सक्षम होते हैं । तो युटुब क्रिएटर के साथ आएगा 55% से साझा करता है ।

Sandeep Maheshwari

हालांकि ईमानदारी से कहें कि संदीप महेश्वरी यूट्यूब से कितना कमाते हैं तो यह तो बताना मुश्किल हो सकता है । लेकिन सोशल ब्रेड के अनुसार यूट्यूब से उनकी मासिक कमाई $7000 अर्थात 6 लाख रुपए प्रतिमाह से शुरू होती है। जो आप देख सकते हैं

Also Read:Carryminati Net Worth: कैरी मिनाटी की 1 महीने की कमाई कितनी है जानिए, जाने उनकी इनकम और सोर्स

Some motivational quotes by Sandeep Maheshwari

आपको बता दें कि ,संदीप महेश्वरी ने खुद कई मोटिवेशनल कोट्स क्रिएट किए हैं । जो उन्होंने कई सैमीनार में बताए हैं तो चलिए आपको बताते हैं। उनमें से कुछ महत्वपूर्ण quotes को ।

https://amzn.to/3YdactKhttps://amzn.to/3YdactK

जीवन में अपना जुनून खोजें

यदि आप सफल खुश होना चाहते हैं तो अपने अंदर अपने जुनून को खोजिए।
यदि आप अपने काम के प्रति उसे शाहिद हैं तो आप अधिक उत्पादक रचनात्मक होंगे और जो भी करेंगे उसे जरूर खुश और संतुष्ट होंगे।

संदीप महेश्वरी अक्षर जीवन में जुनून खोजने की बात करते हैं यह नई नौकरी खोजने किसी दूसरे स्थान पर जाने अपना दृष्टिकोण बदलने या अधिक पैसे कमाने के तरीके खोजने से लेकर कुछ भी हो सकता है। इसके लिए आपको इन बातों पर ध्यान देना बहुत जरूरीहै ।

  • इस बारे में सोचे कि आप किस में अच्छे हैं
  • इस बारे में सोचें कि आप किस चीज में रुचि रखते हैं
  • अपना अंतिम लक्ष्य जाने
  • लक्स पर कैसे पहुंचे इसके बारे में विचार करें

अपने डर पर काबू कैसे पाए?

sandeep maheshwari एक प्रसिद्ध वक्ता है । क्योंकि वह ऑफलाइन भी बहुत सारे सेमिनार देते हैं, और ऑनलाइन भी और सभी युवा पीढ़ी उनको बहुत ही ज्यादा पसंद करती है । और उनसे प्रेरित भी है व्यक्ति जीवन में आगे बढ़ने के लिए डर पर काबू पाने के बारे में बात करते हैं

। कहते हैं कि अपने सबसे बड़े दर पर कैसे काबू पाए वह यह भी कहते हैं की दर हमें जीवन या काम में अपने सबसे बड़े लक्ष को प्राप्त करने से रोक सकता है । डर पर काबू पाने का पहला कदम है उसको पहचानना आपको किसबात से डर है यह जाने ।

Sandeep Maheshwari Net worth and Car Collection

यदि sandeep maheshwari की car कलेक्शन की बात करें तो ,उनके पास रेंज रोवर स्पोर्ट्स है । इसकी शुरुआती कीमत 1.96 करोड रुपए है । संदीप माहेश्वरी के गैराज में ऑडी A4 शामिल है जिसकी कीमत 43 लख रुपए है । यह खूबसूरत सेडान फीचर से लोडेड है इसी के साथ ही मोटिवेशनल स्पीकर sandeep maheshwari क राज में बीएमडब्ल्यू 5 सीरीज शामिल है उनकी फेवरेट कारों में से एक है ।

Sandeep Maheshwari

ऐसी ही और education, bollywood, राष्टीय और अंतरराष्ट्रीय न्यूज के लिए हमारे page को share और follow करना न भूलें।

Disclaimer: यहां दी गई संपूर्ण सूचना या जानकारी सिर्फ मानताओ और जानकारी पर आधारित है। आपको यह बताना जरूरी है की totallykhabar.com किसी भी तरह की मान्यता जानकारी की पुष्टि नहीं करता किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें।

आपकी याददाश्त बढ़ाने के 9 आसान तरीके 10 best Hindi albums of AR Rahman 10 Best Places for Young Professionals to Live Box office Report: पुष्पा-2 का ट्रेलर हुआ रिलीज पहले से ज्यादा खूंखार नजर आएंगे अल्लू अर्जुन। दुनियां में हमेशा खुश रहने के 9 नियम 9 best places to live for the weather in usa अगर आप में है यह 5 खूबी तो हर कोई करेगा आपको पसंद 9 Best Places to Visit in the USA 10 best international law universities in america 10 Best MBA universities in the usa