भूलकर भी न करें यह 5 चीज़ें दान बरना हो जाओगे " कंगाल"

Image Credit :Pngtree

ज्योतिषशास्त्र और धार्मिक मान्यताओं के मुताबिक, कुछ चीज़ों को दान नहीं करना चाहिए

Image Credit :Freepic

नुकीली चीज़ें जैसे चाकू, कैंची, छुरी, सुई वगैरह:ऐसा माना जाता है कि इनका दान करने से घर में कलह और तनाव बढ़ता है. इससे परिवार के सदस्यों के बीच संबंधों में दरार आ सकती है.  

Image Credit :Freepic

स्टील के बर्तन: ऐसा माना जाता है कि स्टील के बर्तन दान करने से घर में क्लेश बढ़ता है और कारोबार में परेशानियां आ सकती हैं. 

Image Credit :Freepic

फटी हुई किताबें और पन्ने: ऐसा माना जाता है कि ऐसा करने से मां सरस्वती नाराज़ होती हैं और बच्चों पर बुरा असर पड़ता है. 

Image Credit :Freepic

कांटेदार पौधे: ऐसा माना जाता है कि ये नकारात्मक ऊर्जा को आकर्षित करते हैं.

Image Credit :I stock

झाड़ू: झाड़ू को माता लक्ष्मी का प्रतीक माना जाता है. इसलिए, झाड़ू दान करने से मां लक्ष्मी नाराज़ होती हैं और घर में आर्थिक तंगी बढ़ती है.

Image Credit :Freepic

दान हमेशा स्वच्छ और पवित्र हृदय से करना चाहिए.दान करने के लिए ज़रूरतमंद और गरीब लोगों का चयन करना चाहिए.

Image Credit :Freepic