आज के आधुनिक दौर में छात्र के असफल होने का कोई एक कारण नहीं है क्योंकि इंसान के दिमाग को भड़काने वाली इस सोशल मीडिया ने उनको आकर्षित कर लिया है।और छात्र ही नहीं उनके पैरेंट्स भी उसके आदि होते जा रहे हैं।
कई छात्र सोचते हैं कि मैं परीक्षा की तैयारी के साथ में कई काम कर सकता हूं । जैसे कि असाइनमेंट पर काम करना ,अलग-अलग गतिविधियों में भाग लेना,यह एक मल्टीटास्किंग है ,जिसमें ध्यान भटक जाता है और उससे किसी एक चीज पर प्रभाव कम हो जाता है।