Credit : Mp Breaking News
आज हर कोई सफल होना चाहता है। हर कोई समाज में सम्मान पाना चाहता है। अगर आप भी पाना चाहते हैं तो चाणक्य की इन बातों पर जरूर ध्यान दें ।
Credit : Pixabay
चाणक्य अनुसार इन 9 जगहों पर इंसान को सोच समझ कर ही बोलना चाहिए या फिर यूं कहें कि शांत रहना चाहिए तो उसके लिए अच्छा होगा।
9 ऐसी जगह जहां हर व्यक्ति को चुप रहना चाहिए
Credit : Life Math Money
जब आपके सामने किसी अन्य व्यक्ति की बुराई हो रही हो तो आपको उसे समय शांत रहना चाहिए क्योंकि हो सकता है। कल वह आपकी भी बुराई कर दें
Credit : Pexels
कहते हैं कि अधूरा ज्ञान खतरनाक होता है । इसलिए जब आपको किसी बात के बारे में अधिक जानकारी नहीं है तो उस बात के बारे में बोलना भी जरूरी नहीं,
Credit : Pexels
जब कोई इंसान आपसे अपने समस्याओं के बारे में बताए ,तो उनकी समस्याओं को धैर्य पूर्वक सुने ।
दूसरों की समस्याओं को चुप रहकर सुने
Credit : Pexels
अगर किसी का झगड़ा हो रहा है ,और आपसे उसका कोई संबंध नहीं है तो उस झगड़े में आपका शामिल होना भविष्य में समस्या दे सकता है ।
दूसरों के झगड़े में रहे चुप
Credit : Pexels
ज्यादातर गुस्से में लोग कुछ भी कह देते हैं । जिसका परिणाम अंत में उनको भुगतना पड़ता है । इसलिए गुस्से पर काबू कर उस समय शांत रहना ही सबसे अच्छा उपाय है।
गुस्से में रहे शांत
Credit : Pexels
जो लोग बिना चिल्लाए बात नहीं कर सकते उन लोगों से बहस करना नकारात्मक प्रभाव डालता है। इस जगह चुप रहना आपके लिए लाभदायक रहेगा।
चिल्लाने वालों से बहस ना करें
Credit : Pexels
अगर कोई समस्या आपसे संबंधित नहीं है तो, उस समस्या के बारे में बेवजह बोलने से आप अपमानित हो सकते हैं।
गैर संबंधित समस्याओं पर रहे चुप
Credit : Pexels
अगर सामने वाला इंसान आपकी भावनाओं की कदर नहीं करता तो चुप रहना चाहिए । वरना आप हसीं के पात्र बन सकते हो ।
भावनाओं को ना समझने वालों के सामने चुप रहे
Credit : Pexels