M Pox इसको Monkey Pox भी कहते हैं। World Health Organisation यानी WHO ने इसको पब्लिक हेल्थ इमरजेंसी घोषित कर दिया है ।
पब्लिक हेल्थ एमरजैंसी का सीधा सा मतलब यह है कि यह बीमारी यह वायरस तेजी से फैल रहा है। और हमें इसे हर हाल में बचकर रहना है।
M POX के मामले पहले सिर्फ Continent of africa में ही आया करते थे, खासकर डेमोक्रेटिक रिपब्लिक ऑफ़ कांगो में।
इस बार जो एम पॉप्स का वायरस फैल रहा है वह clade 1b है WHO की माने तो प्लेट 1b के सबसे ज्यादा मामले तो कांगो के पड़ोसी देशों से आए हैं।
M PoX का यह जो वायरल है सबसे ज्यादा यौन संबंध से फैल रहा है । इसके अलावा यह किसी संक्रमित व्यक्ति के पास आने से ,उसको टच करने से, उसका झूठा खाना खाने से फैल रहा है।
M POX का वायरस आंख नाक कान और सांस के जरिए बॉडी में प्रवेश होता है। यह उन चीजों के छूने से भी फैलता है जिन चीजों को संक्रमित इंसान ने छू रखी थी ।
यही नहीं एम पॉक्स वायरस यदि किसी जानवर संक्रमित है तो वह भी उसके संपर्क में आने पर मनुष्य को भी monkey Pox (MPox) होने का खतरा होता है।
भारत में फिलहाल M POX के मामले सामने नहीं आए हैं। लेकिन हमारे पड़ोसी मुल्क में आ चुका है इसलिए भारतीय को सावधान होना बहुत जरूरी है।
मंकीपॉक्स इस जूनोटिक बीमारी है । इसका मतलब है कि यह जानवरों इंसान मैं फैलती है। फिर एक इंसान से दूसरे इंसान में फैलती है ।