नवरात्रि के दौरान भूलकर भी न करें ये 8 काम बरना होगी धन हानि 

Credit:Magnoliat

भूलकर भी नवरात्रि में किसी को अशुभ शब्द नहीं बोलना इससे सामने वाले का नहीं आपके साथ  ही बुरा होगा।

अशुभ या अपशब्द बोलना

Credit: Wikipedia

नवरात्रि के नौ दिनों में आपको झूठ बोलने पर पाबंदी लगानी होगी,लगाना मुश्किल होगा क्योंकि झूठ बोलने के सभी आदि होते हैं।

झूठ बोलना

Credit: Wikipedia

किसी को उसकी स्थिति को देखकर अपमान नहीं करना चाहिए और यह बात आपको नवरात्रि में खासकर याद रखना है।

किसी का अपमान करना

Credit: Wikipedia

नवरात्रि में किसी की मजाक नहीं उड़ाना है ,किसी की निंदा नहीं करना है, कि आपके लिए धन की हानि के मार्ग की और ले जाता है

किसी का मज़ाक उड़ाना

Credit: Wikipedia

किसी अन्य व्यक्ति से बिना किसी बात के बाद विवाद नहीं करना है ,झगड़ा नहीं करना है।

वाद-विवाद करना

Credit: Wikipedia

नवरात्रि में दिन के समय सोना अशुभ माना जाता है इसलिए भक्तों को दिन में सोना नहीं चाहिए इससे धन हानि हो सकतीहै।

दिन के समय सोना

Credit: Wikipedia

नवरात्रों के समय अपनी प्रेमिका अपनी पत्नी के साथ शारीरिक संबंध बनाने से बचना चाहिए।

शारीरिक संबंध बनाना

Credit: Wikipedia

नवरात्रि के दौरान नाखून बाल काटना दाढ़ी बनाना इन कामों को रॉक के रखना चाहिए। बरना धन संपत्ति का नुकसान हो सकता है।

नाखून, दाढ़ी, बाल काटना 

Credit:ABP