उनकी खूबसूरती की वजह से बाकी खिलाड़ियों को Destruction हो रहा था ।जिसके कारण उसकी घर वापसी का आदेश दे दिया गया।
Paris Olympic 2024 से निकलने की वजह बताई गई की जो कपड़े पहनती हैं, और उनका नेचर टीम के माहौल को खराब कर रहा था ।
वह पेरिस ओलंपिक से पहले 17 साल की उम्र में टोक्यो ओलंपिक में भाग ले चुकी है । और उन्होंने संन्यास की घोषणा करदी है ।
उन्होंने पोस्ट करते हुए कहा जो हर तरफ खबर आपकी तरफ फैल रही थी वह सच नहीं है
आपको बता देना 27 जुलाई को महिलाओं की 100 मीटर in the butterfly event हिस्सा लिया था । जहां वह सेमीफाइनल के लिए अपनी जगह पर कि नहीं कर पाई, और 0.24 से हार गई । जिसके बाद उन्होंने अपने रिटायरमेंट के घोषणा भी कर दी थी ।