WI Vs NZ T20 World Cup 2024

WI vs NZ T20 World Cup 2024 Highlights: न्यूजीलैंड को हराकर वेस्टइंडीज ने सुपर 8 में अपना स्थान बनाया

84 / 100

WI vs NZ T20 World Cup 2024 Highlights: वेस्टइंडीज ने न्यूजीलैंड को 13 रन से हराया और सुपर जीत से सुपर 8 में पंहुचा वेस्टइंडीज । वेस्टइंडीज ने 13 जून को T20 World Cup 2024 के अहम मुकाबले में न्यूजीलैंड को हराकर सुपर आर्ट में जगह बना ली इस तरह साउथ अफ्रीका ऑस्ट्रेलिया और भारत के बाद सुपर 8 में क्वालीफाई करने वाली चौथी टीम बन गई वेस्टइंडीज ।

WI vs NZ T20 World Cup 2024 के 26वें मैच में वेस्ट इंडीज ने शानदार वापसी करते हुए शानदार वापसी की। तारौबा ने वेस्ट इंडीज के मेजबान ग्रुप-सी के साथ खेले गए मैच में न्यूजीलैंड को 13 रन से हराया। WZ ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 149/9 का स्कोर बनाया। टीम का स्कोर शुरुआती 5 विकेट 30 रन तक है। यह पुरुष टी20 में 30 या उससे कम रन पर 5 विकेट गंवाने के बाद सबसे बड़ा टीम स्कोर रहा।

WI vs NZ T20 World Cup 2024 Highlights: न्यूजीलैंड को हराकर वेस्टइंडीज ने सुपर 8 में अपना स्थान

जवाब में न्यूजीलैंड 136/9 का स्कोर तक ही पहुंच सका। यह विंडीज की टूर्नामेंट में लगातार तीसरी जीत रही और वह अपने ग्रुप से सुपर-8 में एंट्री वाली पहली टीम बनीं। वहीं, कीवी टीम की लगातार दूसरी हार हो रही है और वह लगातार बाहर हो रही है।

  • WI vs NZ T20 World Cup 2024 इतिहास में सिर्फ दूसरी बार कोई टीम 30 या उससे कम रन पर 5 विकेट गंवाकर है। इससे पहले युगांडा ने पिछले हफ्ते 26 रन पर 5 विकेट गंवाकर मैच जीता था।
  • यह 2017 से विंडीज की न्यूजीलैंड पर 8 टी20 में सिर्फ दूसरी जीत रही।

T20 वर्ल्ड कप 2024 में बने रहने के लिए अब न्यूजीलैंड टीम पीएनजी के खिलाफ अफगानिस्तान की हार पर निर्भर है । वह मैच भारतीय समय अनुसार शुक्रवार सुबह 6:00 से खेला जाना है

यदि अफगान टीम मैच जीत जाती है , तो ग्रुप C से वह वेस्टइंडीज के साथ अंतिम 8 के लिए क्वालीफाई कर लेगी और न्यूजीलैंड का पत्ता साफ हो जाएगा । साल 2015 के बाद यह पहला मौका हो सकता है, जब किसी आईसीसी वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड भाग नहीं लेगा।

वेस्ट इंडीज के मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज सरफेन रदरफोर्ड ने टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई प्लेयर ऑफ द मैच रदरफोर्ड ने मुश्किल परिस्थितियों में 68 रन बनाए 39 गेंद की पारी में रदरफोर्ड ने दो चौके और छह छक्के जमाए यह रदरफोर्ड के T20 World Cup 2024 करियर का निजी बेस्ट स्कोर रहा ।

WI vs NZ T20 World Cup 2024 Highlights

वेस्टइंडीज की BANKI टीम सिर्फ 6 पॉइंट 3 ओवर में पवेलियन लौट चुकी थी लेकिन रदरफोर्ड की परी ने टीम को सम्मानजनक इस स्पोर्ट तक पहुंचा दिया अब T20 World Cup 2024 में छठे उससे निकले नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए दूसरा सबसे बड़ा स्कोर भी रदरफोर्ड के नाम दर्ज हो गया । इससे पहले कैमरून व्हाइट ने ऑस्ट्रेलिया के लिए साल 2010 में श्रीलंका के खिलाफ 85 रन बनाए थे।

ICC T20 World Cup 2024 की शुरुआत 1 जून, 2024 से हो गयी .INDIA ने सुपर 8 में अपनी जगह पक्की कर ली है.ICC T20 World Cup 2024 में कुल 20 टीमें भाग लेंगी और टूर्नामेंट में कुल 55 मैच खेले जायेंगे. आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप 2024 के ब्रांड एम्बेसडर – क्रिस गेल,उसेन बोल्ट, युवराज सिंह और शाहिद अफरीदी

कीवी स्पिनर ने तीन ओवर में 36 रन देकर सिर्फ एक विकेट लिया था । कैरेवियन स्पिनर ने 9 ओवर में 50 रन देखकर चार विकेट झटके ।

न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाजों ने मैच में घातक बोलिंग की ट्रेट वर्ल्ड ने तीन बार टीम सऊदी और लौकी परक्यूशन ने दो-दो बेटर को पवेलियन भेजा । वही वेस्टइंडीज की ओर से पैसर अलजर्री जोसेफ सबसे सफल रहे स्पिनर गुड़ाकेश मोती को तीन विकेट मिले । चेस में न्यूजीलैंड की ओर से ग्लेन फिलिप्स ने 33 गेंद में 40 रन बनाए लेकिन टीम को जीत नहीं मिली ।

How to Increase Height in 1 Month at Home for Boys Net Worth of Mr Beast in 2024 Jeff Bezos Net Worth 2024-2025 Selena Gomez Net Worth 2024 – 2025 10 Best Online Therapy Platforms for 2025 Top 10 MBA Programs in the USA for 2025 Top 10 Books to Read in 2025 ? Top 10 Best Ways to Start Investing in Stocks for Beginners Top 10 Fashion Trends You Must Try Best Travel Destinations for 2025