Mr. Beast Netwoarth

YouTuber Mr. Beast networth : मिस्टर beast एक महीने में कितना कमाते हैं । जानिए सच्चाई

86 / 100

Mr. Beast networth: मिडिल क्लास परिवार में जन्मा एक लड़का यूट्यूब से इतना पैसा कमाता है की यूट्यूब के जो सीईओ हैं , mr नील मोहन उनकी नेटवर्क $150 मिलियन है। लेकिन वही मिस्टर बीस्ट यूट्यूब की नटवर्थ $500 मिलियन है। जी हां मैं एक दुनिया के सबसे बड़े युटुब की बात कर रहा हूं जिनका नाम है मिस्टर बीस्ट ।

7 मई 1998 अमेरिका के kansus में एक मिडिल क्लास फैमिली में मिस्टर बीस्ट का जन्म हुआ । इनका पूरा नाम James Stephen Donaldson Jimmy है। उनकी मां प्यार से उन्हें सिर्फ jimmy नाम से बुलाती थी । परंतु अब सोशल मीडिया पर सभी लोग और सभी फैंस इनको मिस्टर बीस्ट के नाम से जानते हैं ।

Read More: Should I travel or save money ? यात्रा करना चाहिए या बचत करना चाहिए

Family Background of Youtuber Mr Beast

Mr. Beast networth : इनकी Mother आर्मी में थी और इनका परिवार ना बहुत ज्यादा अमीर था ना बहुत ज्यादा गरीब । लेकिन 2007 में उनके साथ कुछ ऐसा हुआ जिसके होने से इनका पूरा लाइफ हिल जाता है । दरअसल 2007 में उनकी मां और पिता का डिवोर्स हो जाता है। कारण यह था क्योंकि इनके पिता इनकी मां को टॉर्चर करते थे।

Mr. Beast Netwoarth

और उनकी मां के साथ गाली गलौज करते थे जिसके कारण की मां ने उनके पिता से डिवोर्स लेने का फैसला कर ही लिया था। उस समय मिस्टर बीस्ट ( jimmy) महज 9 साल के थे। उस समय यह बहुत ज्यादा दुखी बहुत ही ज्यादा डिप्रेशन में पहुंच गए थे। इन्होंने मां के साथ रहने का फैसला कर लिया । मिस्टर बीस्ट का पढ़ाई में बिल्कुल भी मन नहीं लगता था इनका पूरा मन यूट्यूब में लग चुका था वो एक सफल यूट्यूब पर बनना चाहते थे।

इसके चलते उन्होंने कॉलेज की पढ़ाई भी छोड़ दी थी ,पर इससे उसकी मां गुस्सा हो गई थी । लेकिन यूट्यूब के बारे में पूरी जानकारी जब इनको बताई गई तो उनकी मां की आंखों में भी चमक आ गई । और मिस्टर बीस्ट का सपोर्ट किया उन्होंने भी।

MR BEAST’S YOUTUBE JOURNEY

Mr. Beast networth : 2010 में यूट्यूब अमेरिका में Trend बन चुका था । युटयुबरों का अमेरिका में एक अच्छा पहचान होने लगा था। अब यही सब देखते हुए मिस्टर बेस्ट का मन भी एक सफल यूट्यूब बनने का बन चुका था। या फिर यूं कहें कि यूट्यूवर बनने का कीड़ा इनके दिमाग में बैठ गया था । इस समय Mr. Beast networth कुछ खास नहीं थी ।

जिसके चलते सन 2012 में जिम ने अपना यूट्यूब चैनल ओपन कर ही लिया जिसका नाम रखा मिस्टर बीस्ट 6000 । ऐसा नाम उन्होंने इसलिए रखा क्योंकि उनके गेमिंग प्लेटफार्म का नाम मिस्टर बीस्ट 6000 था लेकिन इनको यूट्यूब पर सक्सेस नहीं मिल रही थीआप धीरे-धीरे 5 साल बीत गए फिर आ गया था ।

Mr. Beast Networth

Mr. Beast networth : धीरे-धीरे 5 साल में इन्होंने यूट्यूब के एल्गोरिथम को भी समझना प्रारंभ कर दिया था। यूट्यूब पर काफी समय होने के कारण यह यूट्यूब के एल्गोरिथम को काफी अच्छे से समझ भी चुके थे। इसके कारण आज भी कुछ लोग मिस्टर बिष्ट को यूट्यूब हैक करके नाम से जानते हैं।

लेकिन इसके पीछे उनके ग्रंथ की जो सच्चाई है जो लगन है वह हम आपको इस artical मैं आगे बताने वाले हैं। कैसे हैं मिस्टर कृष्णा अपने यूट्यूब चैनल को विरोध किया कौन से टिप्स और ट्रिक लगाए जिनके चलते कोई यूट्यूब के बादशाह बन गए।

Read More: Ashish Chanchlani Net worth: जानिए कितनी है youtuber आशीष चंचलानी की Net Worth ? 2023 कि संपत्ति जानकर आप चौंक जाओगे।

How did Mr Beast become the king of Youtube?

सन 2016 में Green Ville Christian Academy मैं इन्होंने ग्रेजुएशन के लिए एडमिशन लिया । इस समय तक मिस्टर बिष्ट की 30000 सब्सक्राइबर्स हो चुके थे। उनके गेमिंग वीडियो पर व्यूज और सब्सक्राइबर्स बहुत अच्छे आने लगे थे । जिस वजह से उन्होंने एक बहुत बड़ा डिसीजन लिया , एक ऐसा डिसीजन जो जिंदगी को बना भी सकता था और पूरी तरीके से खत्म भी कर सकता था।

सन 2016 में इन्होंने अपने कॉलेज को ड्रॉप आउट कर दिया और उन्होंने डिसीजन लिया कि ऐसे में पूरा टाइम यूट्यूब पर ही दूंगा इस फैसले को लेकर उनकी मां नाराज हो गई। और गुस्से में मिस्टर बेस्ट को घर से बाहर निकाल दिया।

mr.Beast Netwoarth

कुछ समय बाद मिस्टर बिष्ट अपनी मां को Conveyance करते हैं और यूट्यूब की पूरी कहानी बताते हैं जिसको देखकर मां की आंखों में अलग ही चमक आ गई और तब से Mr.Beast का सपोर्ट करने लग गईं।

अब आ चुका था 2017 इस बीच मिस्टर बिष्ट अपने कांटेक्ट को बहुत ज्यादा इंप्रूव कर चुके थे । काफी कुछ सीख चुके थे। इसी बीच उन्होंने एक चैलेंज वीडियो बनाया जिसमें दो लोगों को 7 दिन रहने का चैलेंज दिया और $10000 pay करने के लिए बोला । यह वीडियो उनका इतना वायरल हुआ क्या मेरी कमीन का नाम चलने लगा 24 घण्टे के वीडियो ने मिस्टर 20 की जिंदगी बदल के रख दी ।

और सन 2017 में इनके यूट्यूब चैनल पर 1 मिलियन सब्सक्राइबर्स हो चुके थे । और 6 नवंबर 2018 को ही उनके चैनल पर 10 मिलियन सब्सक्राइबर्स पार कर चुके थे । आगे चलकर 8 जनवरी 2019 को 20 मिलियन सब्सक्राइबर्स हो गया । यूट्यूब की दुनिया में फास्ट grow करने वाले yutuber का नाम रिकॉर्ड दर्ज किया । यहां से शुरू हुआ Mr. Beast networth

More Read : Carryminati Net Worth: कैरी मिनाटी की 1 महीने की कमाई कितनी है जानिए, जाने उनकी इनकम और सोर्स

What is the YouTuber Mr. Beast networth

Mr. Beast networth: यदि Mr. Beast के अर्निंग सोर्सेज की बात करते हैं तो यूट्यूब वर्क के साथ-साथ Brand Promotion और इनका खुद का एक ब्रांड प्रमोशन है जिसमें चॉकलेट वर्कर और कपड़े का एक बिजनेस है इसके चलते एक अच्छे खासे बिजनेसमैन भी है । Mr.beast नेट 23 मिलियन डॉलर का fundraiser किया है ।

Mr. Beast Networth

Mr. Beast networth : इनके पहले चैनल mr beast पर 288 मिलियन सब्सक्राइबर्स । और दूसरे चैनल मिस्टर बेस्ट गेमिंग पर उनकी 44 मिलियन सब्सक्राइबर्स । इन सभी रिसोर्सेज को मिलाकर Mr. Beast networth लगभग तीन मिलियन डॉलर monthly है।

More Read : Cristiano Ronaldo: क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने Lounch किया अपना Youtube Channel,कुछ ही मिनट में 10 लाख से ज्यादा सब्सक्राइबर्स

ऐसी ही और educationbollywoodराष्टीय और अंतरराष्ट्रीय न्यूज के लिए हमारे page को share और follow करना न भूलें।

Disclaimer: यहां दी गई संपूर्ण सूचना या जानकारी सिर्फ मानताओ और जानकारी पर आधारित है। आपको यह बताना जरूरी है की totallykhabar.com किसी भी तरह की मान्यता जानकारी की पुष्टि नहीं करता किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें।

आपकी याददाश्त बढ़ाने के 9 आसान तरीके 10 best Hindi albums of AR Rahman 10 Best Places for Young Professionals to Live Box office Report: पुष्पा-2 का ट्रेलर हुआ रिलीज पहले से ज्यादा खूंखार नजर आएंगे अल्लू अर्जुन। दुनियां में हमेशा खुश रहने के 9 नियम 9 best places to live for the weather in usa अगर आप में है यह 5 खूबी तो हर कोई करेगा आपको पसंद 9 Best Places to Visit in the USA 10 best international law universities in america 10 Best MBA universities in the usa