Paris Olympics 2024 Ceremony : पेरिस ओलंपिक में पहला गोल्ड मेडल किस देश के नाम हुआ जानें, beautiful ceremony

88 / 100

Paris Olympics 2024 खेलों के महाकुंभ Paris Olympics 2024 का आयोजन इस बार पेरिस में किया जा रहा है । friday को शानदार ओपनिंग Ceremonies के बाद अब मेडल का competition शुरू हो चुका है ।

paris olympics 2024 में मेडल का खाता भी खुल चुका है ।आपको बता दें कि पहला मेडल Kazakhstan के नाम रहा इसमें 10 मीटर राइफल मिक्सर टीम में जर्मनी को हराकर Kazakhstan ने कांस्य पदक हासिल किया किया ।

paris olympics 2024 सेरेमिक बहुत ही हर्ष उल्लास का समय है । रोशनी में जगमगाता हुआ Eiffel Tower डांस करते हुए लोग अच्छी Opening Ceremony की अद्भुत झांकियां, आपको बता दें कि पेरिस की सीन नदी पर हुए ऐतिहासिक ओपनिंग सेरेमनी के साथ पेरिस में ओलंपिक खेलों की शुरुआत हो गई ।

Paris Olympic 2024 opening ceremony Celebration

इसी के साथ 2024 paris olympics अब आधिकारिक तौर पर शुरू हो चुका है । यह पहली बार हुआ है कि किसी ओलंपिक की ओपनिंग सेरिमनी किसी स्टेडियम में न होकर नदी के किनारे हुई । इसलिए सेरेमनी 2024 ऐतिहासिक रहेगी । पूरे विश्व की नज़रें 15 दिनों तक ओलंपिक खेलों पर रहेंगी। लेकिन आपको बता दें की इश्से पहले सभी की नजरे Opening Ceremony पर टिकी रह गई । यहां पर कुछ ओपनिंग सेरेमनी की झलक दिखाई जाएगी।

पेरिस में कौन सा ओलंपिक होने वाला है?

paris olympics 2024 की शुरुआत बिल्कुल अनोखे अंदाज में हुई । जहां franch ki राजधानी पेरिस में हजारों की संख्या में Athletes की टीम सीन नदी में bote पर सवार होकर ओपनिंग सेरेमनी की परेड में शामिल होती थी । कि इस दौरान पुल ,नदी के किनारे और छतों पर लाइव परफॉर्मेंस को रहे थे । पहली बार ऐसा दृश्य किसी स्टेडियम में न होकर देश के बीचों-बीच किसी नदी के किनारे हो रहा था। जो बहुत ही अद्भुत और रोचक था।

paris olympics 2024 में भारतीय टीम आई जोश में नजर

पेरिस ओलंपिक ओपनिंग सेरेमनी में भारतीय एथलीट का समूह 84 वे siries पर आया । दो बार ओलंपिक मेडल जीतने वाली स्टार badminton pv sindhu और टेबल टेनिस स्टार Ajanta Sharad Kamal ने भारतीय तिरंगे को लहराते हुए अपने देश का मान और गौरव बढ़ाया ।इंडिया के साथ ही नाव पर इंडोनेशिया और ईरान का ओलंपिक दल भी था।

Peris olympics 2024

paris olympics 2024 के चलते हवाई अड्डे बंद?

पेरिस जो कि फ्रांस की राजधानी है , को ओलंपिक द्वारा 2024 के आयोजन का जुम्मा मिला है । peris Olympics के सेरेमनी के भव्य कार्यक्रम की वजह से पेरिस में जितने भी हवाई अड्डे बंद कर दिए गए । यहां पर हवाई यात्रा पर ओपनिंग की वजह से पूरी तरीके से रोक लगा दी गई ।

पेरिस की सीन नदी के किनारे होने वाले इस ऐतिहासिक ओपनिंग सेरेमनी में लगभग 6 लाख से भी अधिक लोगों ने अपना हिस्सा लिया । आपको बता दें कि paris olympics 2024 ओपनिंग सेरेमनी की चर्चा पूरे देश में पूरे वर्ल्ड में चल रही है। एक मेगा इवेंट की इतिहास में सबसे अलग हटकर होने वाली सेरेमनी है ।

पेरिस की सीन नदी के किनारे ओलंपिक ओपनिंग सेरेमनी का आयोजित किया जा रहा है । इसमें भारत के 117 में से 78 एथलीट हिस्सा ले रहे है । और भारत की तरफ से ध्वजवाहक बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधु और टेबल टेनिस स्टार शरद कमल रहेंगे ।

ओपनिंग ceremony में कौन करेगा परफॉर्म?

पेरिस ओलंपिक 2024 के ओपनिंग सेरेमनी के लिए टॉप सिंगर लेडी गागा , अया नाकामुरा गोजरा परफॉर्मेंस देती नजर आएंगे। इसके अलावा रैपर स्नूप डॉग व सेरेमनी में परफॉर्म करने वाले हैं ।

Paris Olympics 2024

पेरिस ओलंपिक की ओपनिंग सेरेमनी में भाग लेने वाले भारतीय बैडमिंटन पीवी सिंधु मुक्केबाजी,शरद कमल टेबल टेनिस,मनिका बत्रा टेबल टेनिस ,दीपिका कुमारी और तरुणदीप राय ,अनस अग्रवाल ,गोल एफ शुभंकर शर्मा कृष्णा पाठक ,विष्णु सरवानन, अंजू मोड ,गिल श्री हरि नटराज और, धीमी धिदेश सिंधु आदि भारतीय इस सेरेमनी में एकत्रित होंगे ।

पेरिस ओलंपिक 2024 कौन से कम के ओलंपिक गेम्स होंगे?

Paris Olympics 2024: 1924 और चमोनिका जो बदले में शीतकालीन ओलंपिक की शताब्दी का प्रतीक है फ्रांस द्वारा आयोजित छटा ओलंपिक खेल तीन की ग्रीष्म कालीन ओलंपिक और तीन शीतकालीन ओलंपिक और अल्बर्ट विलियम में 1992 की शीतकालीन खेलों के बाद पहला फ्रांसीसी ओलंपिक होगा।

पेरिस ओलंपिक 2024 में कौन-कौन से खेल शामिल हैं?

पेरिस ओलंपिक 2024 में शामिल होने वाले खेलों में तीरंदाजी, बास्केटबॉल, एथलेटिक्स ,बैडमिंटन बास्केटबाल वालीबाल ,आर्टिस्टिक जिम्नास्टिक ,स्विमिंग तीरंदाजी घुड़सवारी जैसे कई खेल शामिल है जिसमें इंडिया के 78 एथलीट्स ने अपना हिस्सा लिया उम्मीद है की शानदार पारी के साथ मेडल जीतने में हासिल रहेंगे।

ऐसी ही और education, bollywood, राष्टीय और अंतरराष्ट्रीय न्यूज के लिए हमारे page को share और follow करना न भूलें।

Disclaimer: यहां दी गई संपूर्ण सूचना या जानकारी सिर्फ मानताओ और जानकारी पर आधारित है। आपको यह बताना जरूरी है की totallykhabar.com किसी भी तरह की मान्यता जानकारी की पुष्टि नहीं करता किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें।

How to Increase Height in 1 Month at Home for Boys Net Worth of Mr Beast in 2024 Jeff Bezos Net Worth 2024-2025 Selena Gomez Net Worth 2024 – 2025 10 Best Online Therapy Platforms for 2025 Top 10 MBA Programs in the USA for 2025 Top 10 Books to Read in 2025 ? Top 10 Best Ways to Start Investing in Stocks for Beginners Top 10 Fashion Trends You Must Try Best Travel Destinations for 2025