Should I travel or save money : हमेशा सेविंग करना एक अच्छी आदत है। लेकिन कभी-कभी लाइफ में फनी एक्सपीरियंस लेना ट्रैवल करना भी बहुत महत्व पुर्ण होता है। आपको बचत करना है या ट्रैवलिंग करना है।
इन दोनों के बीच सिलेक्शन आपकी आर्थिक स्थिति के ऊपर है। यदि आपकी आर्थिक स्थिति अच्छी है तो आप ट्रैवलिंग कर सकते हैं ,यदि आपकी आर्थिक थोड़ी कम है ,तो ट्रेवलिंग करने के लिए आपको सोचना पड़ेगा।
आपने यात्रा करने का जिक्र किया है, ना की चीजे या यात्रा पर पैसा बर्बाद करने का ( should I travel)यदि आपके पास पैसा अच्छा है तो” ट्रैवल” आपके पैसे को खर्च करने का बढ़िया जरिया है। आज हमने जो भी कमाया है ,जो भी बचाया है, और जो भी खरीदा है आगे जाकर अंत में बर्बाद हो जाएगा , या नष्ट हो जाएगा यह निश्चित है।
बर्बाद होने से अच्छा है आप इसको ट्रैवल के साथ एंजॉय करें । यदि आपका पैसा ट्रैवल में खर्च भी होता है तो आपको पैसे याद नहीं रहेंगे । आपको एक्सपीरियंस वह movement जो अच्छे पल जीए ,आप अपनों के साथ।
More Read :Cristiano Ronaldo: क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने Lounch किया अपना Youtube Channel,कुछ ही मिनट में 10 लाख से ज्यादा सब्सक्राइबर्स
Trevel करने के लिए महत्वपूर्ण बिंदु (Should I travel or save money)
Travel & Saving Money : (Should I travel or save money)
- Experiences
- Mental Health
- Timing
- Saving Money
- Financial Security
- Future Travel
- Peace of Mind
- Consider a Balance
- Budget-Friendly
- TravelSet Clear Goals
Should I save money or enjoy life?
जरा आप ही सोच कर बताइए की लाइफ में हैप्पी रहना जरूरी है या, मनी का रहना जरूरी है वैसे देखा जाए तो दोनों की अहमियत और जरूर इंसान को होती है यदि आपके पास पैसा नहीं है तो आपकी लाइफ में एंजॉय भी नहीं है। यह मत भूलिए कि हम इस जीवन में मौज मस्ती करने और आनंद लेने के लिए है।
और हम जब अंत में चले जाएंगे तो क्या ले जाएंगे कुछ भी नहीं ले जा सकते। इसलिए जीवन में सुख शांति पाने के लिए बचत जरूर करें लेकिन अपना जीवन जीना ना भूले ,यात्रा करें ,उन जगहों पर जाएं जहां आपके मन को शांति मिलती है। अपनों के साथ कुछ पल बाहर बताएं। अपनी लाइफ में कुछ यादगार पल बनाएं।
how to travel on a low budget?
समझदारी के साथ और बजट के विकल्प के साथ यात्रा करना आपके लिए बेहद लाभकारी साबित होगा। आप ऐसा भी कर सकते हैं कि पहले अपनी इनकम में से 20% बचत कर लें इसके बाद ट्रैवल करने की योजना बनाएं। अपने बजट के अनुसार आप उन स्थानों को चुन सकते हैं।जहां आप घूमना चाहते हैं विजिट करना चाहते हैं। और आपके बजट में हो।
Plan Ahead (Should I travel or save money)
Book in Advance: आप फ्लाइट से यात्रा करना चाहते हो तो आप एडवांस में बुकिंग कर सकते हो वह भी अपने बजट के अनुसार प्लान बनाकर।
Travel Off-Peak:- जब यात्रा करने का सीजन ऑफ हो आप उसे सीजन में यात्रा करने का प्लान बनाएं बुकिंग करें और अपनी फैमिली के साथ ट्रैवल करें यह आपके लिए और आपके बजट में होगा।
अपने बजट के अनुसार गंतव्य का चयन करें निश्चित करें कि आपका कम पैसा ,अधिक दूरी तक आपको यात्रा करा कर ले आए । जैसे दक्षिण-पूर्व एशिया, पूर्वी यूरोप या मध्य और दक्षिण अमेरिका के कुछ हिस्से। घर के नजदीकी पर्यटकों पर स्थान पर घूमने से आपके बजट का लेवल बना रहेगा और आपके बजट में आप यात्रा कर सकोगे ,अपनी लाइफ को एंजॉय कर सकोगे,फैमिली के साथ टाइम स्पेंड कर सकोगे।
Should I travel Right now?
यदि आपकी tripe पर जाने की, या यात्रा करने की प्रबल इच्छा है । (Should I travel )तो आप इस इच्छा को यात्रा का रूप ज़रूर दे। क्योंकि अपनी इच्छा के अनुसार यात्रा का यह सही समय हो सकता है। यदि आप भावनात्मक और मानसिक रूप से ट्रिप पर जाने यात्रा करने के लिए तैयार हो तो जरूर यात्रा करें। खासकर जब कुछ लंबे समय का ट्रिप हो।
Where should I travel?
should I travel: यह आपके बजट ,आपका इंटरेस्ट ,और आपके टाइम के हिसाब से निर्भर करता है । कि आप कहां यात्रा निश्चित करना चाहते हो। यदि आप Adventure and Nature Lovers हो तो आप इन शहरों में यात्रा कर सकते हो। जैसे New Zealand,Costa,icaIceland, etc.
यदि आप Cultural Experiences हो तो आप जापान इटली और इंडिया में ट्रिप की योजना बना सकते हो । जैसे कि जापान में टोक्यो टेंपल, और इंडिया में ताजमहल ,लाल किला, गुलाबी नगरी जयपुर आदि ट्रिप आपको घूमने को मिलेंगी । और अपने बजट के अनुसार आप पुर्तगाल वियतनाम और मेक्सिको शहर का ट्रिप भी कर सकते हो। जो लगभग आपके बजट में ही होगा।
Why should I travel?
भागदौड़ भरी इस जिंदगी में व्यक्ति तनाव से ग्रस्त है (should I travel)। पैसे कमाने में बिजी है । अपनी आर्थिक स्थिति सुधारने में व्यस्त है अपने सपनों को साकार करने के लिए दिन-रात मेहनत कर रहा है। लेकिन मेरा मानना है की इतना सारा सब कुछ करने के बाद भी व्यक्ति एक दिन खाली हाथ इस दुनिया से चला जाता है ,
ना वह अपने परिवार के साथ सुख शांति से रह पाता है ,ना घूम पता है ना देश दुनिया की फेमस चीज देख पता है ,ना सुख का आनंद ले पता है । तो मेरा मानना है कि हमें अपने परिवार के साथ कुछ समय ट्रैवल में जरूर बिताए । ऐसे स्थान पर जाएं जहां आपको सुख शांति मिले आप उन पलों को आप हमेशा याद रखेंगे जो आपने ट्रिप में अपने परिवार के साथ बिताए ।
Why should I get travel insurance?
Should I travel : यात्रा बीमा लेने से यात्रा पर खर्च हुई राशि का अधिकांश हिस्सा आपको वापस मिल जाता है जो, अवश्य आपका मूड को हल्का करेगा और आपको अपनी यात्रा करने के लिए सुखद महसूस कराएगा और अगली यात्रा की तैयारी के लिए वित्तीय रूप से आपको तैयार कराएगा । इसलिए ट्रैवल इंश्योरेंस लेना आपकी अगली यात्रा की निशानी है। खास बात यह है कि बीमा खरीदते समय रद्दी करण की प्रक्रिया शुरू हो जाती है इसलिए पॉलिसी के साथ बुकिंग लेना उचित होता है।
What is more important when travelling?Spenfing money or saving it? Why?
बात करें तो मनी सेविंग और ट्रैवलिंग दोनों में संतुलन होना चाहिए ना दोनों की ज्यादा जरूरत है। और ना ही कम आपके लिए जो महत्वपूर्ण है उसे पर आपका अलग-अलग दृष्टिकोण होना चाहिए । यात्रा करते समय आपके पैसे अलग अलग खर्च होंगे और नियमित दिन प्रतिदिन के खर्च अलग होंगे।
यदि आप ट्रिप पर घूमने जाओगे तो होटल में रहना महंगा पड़ेगा जबकि रहने के लिए सिर्फ अपना घर काफी होता है । और बेहद सुख शांतिपूर्ण होता है लेकिन फिर भी लाइफ में ट्रिप की योजना बनाना आपके लिए अच्छा महसूस कराएगा ।
ऐसी ही और education, bollywood, राष्टीय और अंतरराष्ट्रीय न्यूज के लिए हमारे page को share और follow करना न भूलें।
Disclaimer: यहां दी गई संपूर्ण सूचना या जानकारी सिर्फ मानताओ और जानकारी पर आधारित है। आपको यह बताना जरूरी है की totallykhabar.com किसी भी तरह की मान्यता जानकारी की पुष्टि नहीं करता किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें।