iPhone 15 Review

iPhone 15 Review: कितना Powerful है सस्ता आईफोन 15, बैटरी बैकअप से लेकर कैमरा डिस्प्ले तक , सम्पूर्ण जानकारी

86 / 100

iPhone 15 Review : यदि आईफोन 15 टाइप की बात करें तो यह पूर्ण रूप से port और Aluminum Build का दिया हुआ है चलिए रिव्यू में और विस्तार से जानते हैं कि आईफोन 15 खरीदना चाहिए या नहीं और इसके Features
क्या-क्या है।

iPhone 15 Review सारांश

Apple Company की तरफ से अपनी आईफोन 15 सीरीज को लॉन्च कर दिया है। और इसकी लेटेस्ट Saling शुरू हो चुके हैं इसकी शुरुआती कीमत 79,900 से शुरू की गई आईफोन 15 एप्पल सीरीज का वेस्ट Variant Models बताया गया है।

iPhone 15 Review
iPhone 15 Review

iPhone 15 को 48 मेगापिक्सल रियल कैमरा सेंसर के साथ लॉन्च किया गया है । ऐसे फीचर्स पहले Pro Apple Variant में मिलते थे यदि और दूसरे बदलाव की बात करें तो आईफोन 15 टाइप सी पोर्ट पूर्ण रूप से Aluminum Build है।

iPhone 15 Review

Amazon से Buy करने के लिए click करें:

Also Read : Paris Olympics 2024 Ceremony : पेरिस ओलंपिक में पहला गोल्ड मेडल किस देश के नाम हुआ जानें, beautiful ceremony

iPhone 15 Review: बैटरी

यदि आईफोन 15 की बैटरी की बात करें तो कंपनी ने 20 घंटे वीडियो प्लेबैक का दावा किया है कि, 20 घंटे आप इसको रेगुलर वीडियो के साथ Use कर सकते हो । इसका Proof करने के लिए हमने मोबाइल को Full Charge कर लिया और लगातार 3 घंटे तक गेमिंग किया । जिसमें हमको पता चला कि 50% बैटरी ही खपत हुई है ।

iPhone 15

आईफोन 15 के साथ 15 वोट की वायरलेस चार्जिंग भी है और 7.5 वॉच की QI वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट भी है । सबसे खास बात यह है कि एक फास्ट चार्जर है यानी की 30 मिनट में 50 फ़ीसदी तक चार्ज हो जाता है यानी कि इसको फुल चार्ज करने के लिए लगभग डेढ़ घंटे का समय लग सकता है ।

Also Read: Ashish Chanchlani Net worth: जानिए कितनी है youtuber आशीष चंचलानी की Net Worth ? 2023 कि संपत्ति जानकर आप चौंक जाओगे।

iPhone 15 Review: कैमरा

iPhone 15 में New Update किया गया है, 48 MP के साथ यह Best Model सेंसर (अपचर् f/1.6)युक्त है । यदि इसकी Zoom क्षमता की बात करें तो उसको बढ़ाया गया है। इसके साथ 12 MP का अल्ट्रा वाइड Angle Lens और 12 मेगापिक्सल का सेल्फी सेंसर मिलता है । इसमें सबसे बड़ी खास है कि 2X zoom भी दिया गया है । जो पहले प्राइमरी iphone पर क्वॉड पिक्सल सेंसर द्वारा सक्षम था।

iPhone 15 Review

या ऐसा कह सकते हैं कि Apple ने iPhone 15 पर बहुत अच्छा काम किया है । इसी के साथ आईफोन 15 अब डिफ़ॉल्ट रूप से 24 मेगापिक्सल फोटो लेता है केवल बिना जून और स्पॉटेड वाली फोन को ही आप 48 मेगापिक्सल में ले सकेंगे सिंपल भाषा में कहें तो अंधेरे में भी यह काम लाइट में भी फोटो इस फर्स्ट नजर आती है लेकिन कभी-कभी कलर्स थोड़े पीके हो जाते हैं।

iPhone 15 Review


iPhone 15 कैमरे में एक और फीचर जोड़ा गया है । यानी कि नॉर्मल फोटो जो आपने pic किया है, उसको आप पोर्टेड फोटो में चेंज कर सकते हैं और इसका Focus Point भी बदल सकते हैं Videography में आपको सिनेमैटिक मोड 4K वीडियो Recording की आदि सुविधाएं प्राप्त हैं।

iPhone 15 Review

Also Read : Royal Enfield Guerrilla 450 Launched : जानें क्या है 2024 की इस शानदार रॉयल के फीचर्स और price,

iPhone 15 : डिस्प्ले और डिजाइन

इस बार Apple ने नहीं iPhone 15 का डिजाइन और डिस्प्ले कुछ अलग तरीके से प्रदर्शित किया है। और कुछ यूनिक बदलाव भी किए हैं । डिस्प्ले के सबसे बड़े बदलाव के रूप में इसका एक डायनेमिक आइलैंड दिया गया है । इस फोन की 6.1 इंच का डिस्प्ले है,

जो ,2000 NET एवं 60 HZ रिफ्रेश तक पिक ब्राइटनेस और ऑलवेज डिस्पले के साथ आता है । मतलब ब्राइटनेस में भी बदलाव किया गया हैहालांकि डिस्पले साइज पहले की तरह ही दिया गया है।इस आईफोन 15 का डिजाइन अल्युमिनियम है ।

और इसका बैक पैनल मेटे फिनिश के साथ ग्लास का मिलता है । सेरेमिक ढाल जो कि सामने की तरफ दिया गया है नए कलर के रूप में पिंक कलर को इसमें ऐड किया गया है। कुल मिलाकर, iPhone 15 बिल्ड और डिज़ाइन के मामले में टिकाऊ और सुंदर है ।

iPhone 15 review: परफॉर्मेंस और हार्डवेयर

इस iPhone 15 को iPhone 14 Pro के आधार पर बनाया गया है , इसमें A16 Bionic चिपसेट है और यह लेटेस्ट IOS 17 के साथ आता है. अगर स्पेसिफिकेशन और फीचर्स की बात करें तो यह iPhone 15 जैसा ही है। शादी में अन्य स्पेसिफिकेशन और फीचर्स की बात करें तो इस मॉडल की तरह ही Satellite Connectivity और फ्रेश Dictation का Saport है।

यदि इसकी Speed की बात करें तो Speed बहुत ही Fast है क्योंकि हमने इसके साथ बहुत ही Havy Game को प्ले किया है।इस फोन को लेकर हमारा गेमिंग Experience बहुत ही अच्छा है हमें हैंग जैसी कोई भी प्रतिक्रिया नहीं दिखाई दी गई हालांकि Display Compact होने की वजह से गेम खेलने में थोड़ी समस्या आ सकती है।

iPhone 15 Review
iPhone 15 Review

iPhone 15 के साथ आपको Multitashking करने में भी कोई प्रॉब्लम नहीं आएगी क्योंकि एप्पल ने इस मामले में शिकायत का मौका नहीं देता है सारांश यह है की कुल मिलाकर आईफोन 15 दमदार है ।इसका Performance, Audio, Video, Speed बहुत ही अच्छी है।

कुल मिलाकर, iPhone 15 सीरीज़ डिज़ाइन, कैमरा क्षमताओं और Conectivity में Best Speed के साथ High गुणवत्ता, उच्च-प्रदर्शन वाले Smartphone देने की Apple की परंपरा को जारी रखती है। यदि आप अधिक बजट-अनुकूल विकल्प की तलाश में हैं, तो iPhone 15 और 15 Plus बेहतरीन विकल्प हैं।

ऐसी ही और educationbollywood, राष्टीय और अंतरराष्ट्रीय न्यूज के लिए हमारे page को share और follow करना न भूलें।

Disclaimer: यहां दी गई संपूर्ण सूचना या जानकारी सिर्फ मानताओ और जानकारी पर आधारित है। आपको यह बताना जरूरी है की totallykhabar.com किसी भी तरह की मान्यता जानकारी की पुष्टि नहीं करता किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें।

How to Increase Height in 1 Month at Home for Boys Net Worth of Mr Beast in 2024 Jeff Bezos Net Worth 2024-2025 Selena Gomez Net Worth 2024 – 2025 10 Best Online Therapy Platforms for 2025 Top 10 MBA Programs in the USA for 2025 Top 10 Books to Read in 2025 ? Top 10 Best Ways to Start Investing in Stocks for Beginners Top 10 Fashion Trends You Must Try Best Travel Destinations for 2025